ब्रेकिंग न्‍यूज

स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा धोखाधड़ी का मामला, परिवादियों का 15 सितम्बर तक होगा इस्तगासा दायर, सरकारी वकील परिवादियों की करेंगे पैरवी


जयपुर, 28 जुलाई। रजिस्ट्रार, सहकारिता श्री मुक्तानन्द अग्रवाल ने कहा है कि स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटियों द्वारा निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने के स्थिति में शिकायतकर्ता के परिवाद को उप रजिस्ट्रार 15 सितम्बर तक जिला सैशन एवं जिला न्यायाधीश कोर्ट (डेजीग्नेटेड कोर्ट) में इस्तगासा दायर करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि उप रजिस्ट्रार जिले से संबंधित सभी शिकायतों पर कार्यवाही करें। 

श्री अग्रवाल मंगलवार को अपेक्स बैंक स्थित वीडियों कॉंन्फे्रंसिंग रूम से जिलों में पदस्थापित अधिकारियों से रूबरू हो रहे थे। उन्होंने कहा कि इस्तगासा दायर होने के पश्चात् परिवादियों की ओर से सरकारी वकील पैरवी करेंगे। इस संबंध में विधि विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं। उन्होंने निर्देश दिये कि दी बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम एक्ट, 2019 के तहत कार्यवाही को सुनिश्चित किया जाए। 

रजिस्ट्रार ने कहा कि यदि कोई स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी अवसायाधीन है तो भी तत्कालीन जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ इस्तगासा दायर कर एक्ट के अनुसार कार्यवाही की जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिये कि निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले सोसायटी के संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण विषयों पर शिथिलता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मल्टी स्टेट क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी के अवसायकों को निर्देश दिए कि एक्ट के तहत कार्यवाही करें। 

श्री अग्रवाल ने कहा कि जिलों में धारा 55 के तहत प्रकरणों की जांच समय पर पूरी करें एवं शीघ्र ही एक टूल विकसित किया जाएगा, जिससे राज्य भर में धारा 55 के तहत हो रही जांच प्रकरणों की प्रभावी मॉनिटरिंग हो सके। उन्होंने कहा कि यह भी तथ्य ध्यान में आया है कि कई सहकारी समितियों की ऑडिट लम्बित है। उन्होंने निर्देश दिए कि समितियों की ऑडिट समय पर हो इसके लिए अतिरिक्त खण्डीय रजिस्ट्रार जिलेवार नियमित मॉनिटरिंग करें। 

अतिरिक्त रजिस्ट्रार(द्वितीय) श्री जी.एल.स्वामी, अतिरिक्त रजिस्ट्रार(बैंकिंग) श्री भोमा राम एवं सहकारिता विभाग के ओएसडी श्री महेन्द्र सिंह राघव ने भी जिलों के सभी उप रजिस्ट्रार को इस्तागासा दायर करने की प्रक्रिया सहित अन्य पहलुओं पर बारीकी से जानकारी दी।

No comments