जेडीए ने तीन माह में 145 करोड राजस्व किया अर्जित
जयपुर, 02 जुलाई। जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत
के निरंतर प्रयासों से गत तीन माह में जेडीए को करीब 145 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
जेडीए राजस्व में हो रही वृद्धि से जयपुर शहर के विकास को गति मिलेगी।
जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों में बेहतर तरीके से कार्य करते हुए पिछले तीन माह में जेडीए परिसंपत्तियों की विक्रय से करीब 58 करोड रूपए, लीज राशि, विकास शुल्क एवं अन्य से 40 करोड रूपए की राजस्व आय जेडीए खाते में प्राप्त हुई है। साथ ही जेडीए की मोहन लाल सुखाडिया आवासीय योजना एवं प्रियदर्शिनी नगर योजना में करीब 31 करोड रूपए के 341 भूखण्ड आवंटित किए गए है तथा 18 संपत्तियों का 16 करोड रूपए में विक्रय गया है।
No comments