मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय : वेतन एवं पेंशन भुगतान के लिए आरटीडीसी को 10 करोड़ का अनुदान

जयपुर, 11 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के संचालन के लिए 10 करोड़ रूपए की अनुदान राशि स्वीकृत किए जाने को मंजूरी दी है।

उल्लेखनीय है कि कोविड-19 महामारी के कारण पर्यटन निगम की कार्यशील पूंजी में कमी आई है तथा होटल इकाइयों का संचालन नहीं होने के कारण आय के स्रोत बंद होने से कर्मचारियों के वेतन तथा पेंशन के भुगतान में कठिनाई आ रही थी। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने निगम के संचालन के लिए यह अनुदान स्वीकृत किया है।

श्री गहलोत के इस निर्णय से निगम के कार्मिकों को वेतन एवं पेंशन का भुगतान संभव हो सकेगा।

No comments