‘एक व्यक्ति करे 10 को जागरूक तभी कोरोना भागेगा दूर’ 01 जुलाई से चल रही जिला स्तरीय प्रदर्शनी के माध्यम से प्रशिक्षणार्थियों को संदेश
जयपुर, 24 जुलाई। राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बनीपार्क में विगत 01 जुलाई से चल रही जिला स्तरीय जन जागरूकता प्रदर्शनी के माध्यम से अभी तक 15 विभागों के कार्मिकों को कोराना सेे बचाव का प्रशिक्षण दिया जा चुका। अब तक नगर निगम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, वन विभाग, पशुपालन विभाग, नागरिक सुरक्षा, श्रम विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के कार्मिक यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर ट्रैनर श्री राजकुमार राजपाल एवं श्री राधेलाल शर्मा द्वारा विभिन्न विभागों के कार्मिकों को यह ट्रैनिंग भी दी जा रही हैं।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी में कार्मिकों के अद्यतन जानकारी से अपडेट भी किया जा रहा है। साथ ही कोरोना से बचाव एवं संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किये जाने वाले उपायों जैसे सब्जी खरीदते समय, किराना का सामान लेने या दूध एवं एटीएम पर जाते समय ध्यान रखी जाने वाली जानकारी दी जा रही है। साथ ही प्रदर्शनी में आयुर्वेद विशेषज्ञों द्वारा काढ़ा बनाने का तरीका एवं इसके उपयोग की भी जानकारी दी जा रही तथा निःशुल्क काढ़ा वितरण भी किया जा रहा है। आगामी दिनों में कोरोना क्विज सहित अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
No comments