ब्रेकिंग न्‍यूज

माहेश्वरी शिक्षण संस्थान की पुस्तक का लोकार्पण

जयपुर, 9 जून। शिक्षा मंत्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी स्तरों पर प्रभावी प्रयास किए जाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि बस्ते का बोझ कम करने के लिए किए जा रहे राज्य सरकार के प्रयासों को निजी शिक्षण संस्थाओं के स्तर पर भी अपनाने की पहल हुई है। उन्होंने माहेश्वरी एजूकेशन कमेटीद्वारा विद्यार्थियों के हित में बस्ते का बोझ कम करने के लिए की गयी पहल की प्रशंसा भी की।

श्री डोटासरा यहां माहेश्वरी शिक्षण संस्था परिसर में माहेश्वरी शिक्षण संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए सभी विषयों की एक पुस्तक के एकीकृत स्वरूप का लोकार्पण करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि शिक्षा के समुचित प्रसार के लिए सरकार के साथ-साथ निजी शिक्षण संस्थाओं का भी महत्ती योगदान है। उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही यह भी जरूरी है कि विद्यार्थियों के बस्ते का बोझ कम हो। उन्होंने विभिन्न विषयों के एकीकृत रूप के साथ ही विद्यार्थियों में सीखने की क्षमता आधारित विषयों पर अधिक फोकस किए जाने पर भी जोर दिया।

शिक्षा मंत्री ने माहेश्वरी शिक्षण कमेटी द्वारा प्रकाशित हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, कम्प्यूटर, आर्ट एंड क्राफ्ट आदि के एकीकृत एक ही पुस्तक की सराहना करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों को बेहद आसानी होगी। उन्हें सीखने के लिए भी अधिक श्रम नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने इस तरह के प्रयासों के साथ ही विद्यार्थियों को आनंददायी शिक्षा के लिए प्रयत्न करने पर जोर दिया।

इससे पूर्व में माहेश्वरी शिक्षण समिति के पदाधिकारियों ने शिक्षा में किए जाने वाले नवाचारों के बारे में भी शिक्षा मंत्री श्री डोटासरा को अवगत कराया।

No comments