ब्रेकिंग न्‍यूज

कोरोना के प्रति आमजन में चेतना जागृत करें - उद्योग मंत्री

जयपुर, 27 जून। उद्योग एवं राजकीय उपक्रम मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान संचालित किया गया है। इस अभियान को सफल बनाने के लिये सभी क्षेत्रीय अधिकारी आमजन में चेतना जागृत करने के लिये आगे आकर कार्य करें। उन्होंने शनिवार को दौसा में पंचायत समिति सभा भवन में आयोजित जागरूकता अभियान कार्यक्रम को संबोधित करते हुये यह बात कही।

उन्होंने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। मंत्री ने सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किये जाने का आह्वान किया।

उद्योग मंत्री ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का सजग होना जरूरी है। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव-गांव, ढाणी- ढाणी, मोहल्ले-मोहल्ले तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी पहुंच सके। उन्होने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटिव केस आने लगे हैं। कोरोना को हल्के में नहीं लेना चाहिये। कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी से बचने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि कोरोना जागरूकता के साथ-साथ सामान्य प्रशासनिक कामकाज सुचारू रूप से चले तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता को मिले। इसके लिए सभी अधिकारी संवेदनशीलता से कार्य करें। उन्‍होंने कहा कि जिले में एक भी पात्र व्यक्ति राशन से वंचित ना रहे। इसके लिए यदि कोई पात्र व्यक्ति या परिवार छूट गया हो तो वैकल्पिक व्यवस्था के तहत उन्हें राशन मुहैया करवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण योजना के तहत बाहर से आए मजदूरों को उनके गांव में काम दिया जाना सुनिश्चित करवाएं और कार्ययोजना बनाते हुए आधारभूत संरचनाएं बनवाने के कार्य स्वीकृत करवाए जाएं।

No comments