ब्रेकिंग न्‍यूज

ग्रामीण विकास के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयासरत - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

जयपुर, 29 जून। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री  शाले मोहम्मद ने कहा है कि ग्रामीण विकास के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयत्नशील है और इस दिशा में कहीं कोई कमी नही रखी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी लोक सेवाओं और आधारभूत सुविधाओं के विकास एवं विस्तार के लिए राज्य सरकार हर स्तर पर व्यापक प्रयासों में जुटी हुई है।

श्री मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर के  ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे में भीखोड़ाई स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इन्टरलॉकिंग सड़क कार्य के लोकार्पण अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का पूरा-पूरा लाभ पाने के लिए ग्रामीणों से पूरी जागरुकता के साथ आगे आने का आह्वान किया और कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में अधिक से अधिक जन सहभागिता से ही ग्रामीण विकास के नए आयाम स्थापित हो सकते हैं।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस अवसर पर कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरतने और सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के प्रति गंभीर रहने का आह्वान किया है और कहा है कि राज्य सरकार ने इसी को ध्यान में रखते हुए विशेष जागरुकता अभियान चला रखा है। इस अभियान के संदेश को गांव के हरेक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण आगे आकर लोक चेतना में भागीदारी अदा करें। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को मास्क और हैण्ड सेनेटाईजर वितरित किए और इनके नियमित व समुचित उपयोग करने को कहा। इसके बाद उन्होंने मानासर ग्राम पंचायत में गोविन्दरों की ढाणी रावतपुरा में गोविन्दरों की रोड से गुमनाराम की ढाणी तक सार्वजनिक इन्टरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण किया।

No comments