जयपुर, 11 जून। राष्ट्रीय
स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत नर्सिंग एवं पेरामेडिकल संवर्ग के संविदा जीएनएम एवं
नर्स ग्रेड द्वितीय पदों की प्रतीक्षा सूची में से चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापन
सूची कर दी गयी है। चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापन के आदेश विभागीय वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव
श्री रोहित कुमार सिंह ने बताया कि जारी पदस्थापन आदेश के अनुसार नवनियुक्त
अभ्यर्थियों को 19 जून तक आवंटित संबंधित जिले के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी के समक्ष कार्यग्रहण करना है। उन्होंने बताया कि कार्यग्रहण
नहीं करने की स्थिति में उनका चयन स्वत ही निरस्त माना जायेगा। पदस्थापन से
संबंधित अन्य जानकारी भी विभागीय वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर उपलब्ध करवाई गयी है।
No comments