ब्रेकिंग न्‍यूज

राजस्थान आवासन मंडल बनायेगा विधायक फ्लैट्स

जयपुर, 23 जून। राजस्थान के विधायकों के लिए विधायक नगर पश्चिम में बहुमंजिली आवास बनाये जायेंगे। एक सौ साठ आवास राजस्थान आवासन मंडल द्वारा बनाये जायेंगे। यह निर्णय मंगलवार को यहां राजस्थान विधान सभा में अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। बैठक में स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल, राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी, कृषि एवं पशुपालन मंत्री श्री लाल चंद कटारिया और सहकारिता मंत्री श्री उदय लाल आंजना मौजूद थे।

बैठक में अध्यक्ष डॉ.सी.पी. जोशी ने कहा कि विधायकों को फर्नीचर्स सहित आवास उपलब्ध कराये जायेंगे। यह आवास विधायक नगर पश्चिम में भूतल आठ मंजिल के होंगे। फ्लैटस की ऊंचाई 28 मीटर रहेगी। स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल को जालूपुरा और विधायक नगर पूर्व  में विधायकों के लिए बने मकानों  की आवासीय भूमि प्रदान कर दी गई है।

बैठक में नगरीय विकास के प्रमुख सचिव श्री भास्कर ए सावंत, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री टी. रविकांत, प्रमुख सचिव विधि श्री विनोद कुमार और विधान सभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर मौजूद थे। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त श्री पवन अरोडा ने परियोजना के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

No comments