पृथ्वीराज नगर योजना : गैर अनुमोदित योजनाओं में व्यावसायिक संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे किये जायेंगे जारी
अनुमोदित योजनाओं में व्यावसायिक मिश्रित, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे किये
जा रहे हैं जारी
जयपुर, 11 जून।
जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पृथ्वीराज नगर योजना की 80 से 200 फीट
सेक्टर सडकों पर सृजित 271
अनुमोदित योजनाओं में
व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थानिक
एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी किये जा रहे हैं एवं 128 गैर अनुमोदित योजनाओं में व्यावसायिक, संस्थानिक एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी
किये जायेंगे।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी.रविकान्त ने
बताया कि पृथ्वीराज नगर की 506
योजनाऎं अनुमोदित हैं
जिनमें लगभग 271 योजनाऎं जो 80 फीट सैक्टर सड़क से 200 फीट सैक्टर सड़क पर सृजित हैं, उन योजनाओं में व्यावसायिक, मिश्रित, संस्थानिक
एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी किये जा रहे है। इसके साथ ही पृथ्वीराज नगर योजना में
आवासीय पट्टे शिविर लगाकर जारी किये जा रहे हैं।
श्री रविकान्त ने बताया कि पृथ्वीराज नगर
क्षेत्र की 230 गैर अनुमोदित योजनाऎं में से लगभग 128 कॉलोनियो 80 फीट व इससे अधिक चौडी सड़को पर सृजित है, जिनके निकट भविष्य में अनुमोदन कर नगरीय
विकास विभाग के आदेशानुसार व्यावसायिक, संस्थानिक
एवं मैरिज गार्डन के पट्टे जारी किए जायेगें।
जेडीसी ने बताया कि जोनल विकास योजना-10 के अनुसार जिन सड़कों पर 80 फीट व इससे अधिक व्यावसायिक भू-पट्टी दर्षा
रखी है व्यावसायिक भू-पट्टी में आ रहे भूखण्डों को नियमानुसार प्रचलित दरों पर व्यावसायिक
पट्टा जारी किए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र
की मुख्य 80 फीट व इससे अधिक 200 फीट सड़कों के तहत अजमेर रोड़ 200 फीट न्यू सांगानेर रोड़, 200 फीट वंदे मातरम रोड़, 160 फीट गोपालपुरा बाईपास रोड़, 160 फीट सिरसी रोड़, 100 फीट महारानी गार्डन रोड़, 100 फीट पत्रकार कॉलोनी रोड़, 100 फीट इस्कॉन, मुहाना मंडी रोड़, 100 फीट स्वर्ण गार्डन रोड़, 80 फीट बजरी मंडी रोड़, 80 फीट गांधी पथ रोड एवं 80 फीट करणी पैलेस रोड़ है।
उन्होंने बताया कि पृथ्वीराज नगर क्षेत्र
में व्यावसायिक, संस्थानिक पट्टे जारी करने के संबंध में
नगरीय विकास विभाग,
राजस्थान सरकार द्वारा
29 जनवरी, 2020 को
आदेश जारी किये गये है।
No comments