ब्रेकिंग न्‍यूज

जयपुर विकास प्राधिकरण : मोहन लाल सुखाडिया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजना की मंगलवार को निकाली जाएगी लॉटरी

जयपुर, 08 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण की मोहन लाल सुखाडिया एवं प्रियदर्शनी नगर आवासीय योजना के भूखण्डों की लॉटरी राज्य सरकार की एडवाईजरी एवं सोशल डिस्टेनसिंग की पालना करते हुए मंगलवार 9 जून, 2020 को प्रातः 11.00 बजे नागरिक सेवा केंद्र में निकाली जायेगी।

जेडीसी श्री टी.रविकांत ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण की मोहन लाल सुखाडिया एवं प्रियर्दशिनी नगर आवासीय योजना 359 भूखण्ड है। इन आवासीय योजना में 31 मई, 2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गये थे, जिसके तहत 3480 ऑनलाईन आवेदन प्राप्त हुए हैं।

उन्होंने बताया कि मोहन लाल सुखाडिया आवासीय योजना की आरक्षित दर 9500/-प्रति वर्गमीटर एवं प्रियदर्शनी नगर योजना की आरक्षित दर 12500/-प्रति वर्गमीटर रखी गई है। योजनाओं में केन्द्र सरकार के कर्मचारी/राज्य सरकार के विभागों एवं राजकीय उपक्रमों के कर्मचारी के लिए 10 प्रतिषत, अनुसूचित जनजाति के लिए 6 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 9 प्रतिशत, विकंलांग के लिए 5 प्रतिशत, अधिस्वीकृत पत्रकार के लिए 2 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिवारों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षित रखे गए है।

No comments