जयपुर के मीडिया प्रतिनिधियों को राज्यपाल ने भेजे हाइजीन किट
जयपुर, 23 जून।
राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर के मीडिया के प्रतिनिधियों को हाइजीन किट भेजे
हैं।
राज्यपाल श्री मिश्र ने जार के महासचिव श्री संजय सैनी को मंगलवार को यहां राजभवन में हाइजीन किट प्रदान किये। राज्यपाल श्री मिश्र ने बताया कि पांच हजार मास्क और पांच हजार साबुन जयपुर के मीडिया के प्रतिनिधियों के लिए भिजवायें हैं।
No comments