दौसा जिला प्रभारी मंत्री ने किया, जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन
जयपुर, 26 जून। राज्य सरकार के निर्देशानुसार
प्रदेश भर में 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम का
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के पोस्टर का
विमोचन राजस्व मंत्री एवं दौसा जिला प्रभारी श्री हरीश चौधरी द्वारा शुक्रवार को
किया गया।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा के जिला समन्वयक श्री राजेश उदाला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को पोस्टर व जनजागरण कार्यक्रम के द्वारा घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सह प्रभारी हेमन्त जी धारीवाल, प्रदेश समिति सदस्य गिर्राज शर्मा,युवा समन्यवक जिला जयपुर विचार व्यास आदि उपस्थित थे।
No comments