ब्रेकिंग न्‍यूज

राजसमंद जिले के प्रभारी एवं सहकारिता मंत्री ने किया नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण

कोरोना महामारी जागरुकता अभियान

जयपुर, 29 जून। सहकारिता मंत्री एवं राजसमंद जिले के प्रभारी उदय लाल आंजना ने  सोमवार को राज्य स्तर पर चल रहे कोरोना महामारी जागरूकता अभियान के तहत सहकारिता विभाग की गतिविधियों को अभियान में राजसमंद जिले के ग्राम पीपरड़ा में एन.ए.डी.पी. योजनान्तर्गत जी.एस.एस. के तहत निर्मित सुपर मार्केट के लिये नवनिर्मित दुकानों का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी में भी आमजन के हितों के लिये प्रतिबद्व है, इसके साथ ही वह प्रदेश व जिले के विकास को भी तत्पर है। उन्होंने इस अवसर पर  कोरोना से बचाव के लिये दो गज दूरी बनाये रखने, मास्क पहनने, बार-बार  हाथ धोने की महत्ता पर बल दिया। सहकारिता विभाग की गतिविधियों को अभियान में शामिल किया गया है।

जागरूकता रैली को दिखायी हरी झंडी

जिले के प्रभारी मंत्री व भीम विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत ने आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कोरोना से बचाव के लिये सतर्क व जागरूक रहने का आहान किया।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

No comments