विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘पौधारोपण’
जयपुर ,5 जून। समेकित बाल विकास
सेवाएं कार्यालय परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर छायादार पौधों का रोपण
किया गया।
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं डॉ. प्रतिभा
सिंह ने बताया कि आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण के साथ-साथ पक्षियों
के लिए दाना -पानी उपलब्ध कराकर विभाग में परिंडे भी बांधे गए।
इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक रंजीता गौतम, अतिरिक्त निदेशक मुकेश मीणा, संयुक्त
निदेशक
महेश चंद्र ,उपनिदेशक
(प्रशिक्षण) सोहन राम चौधरी, वित्ततीय सलाहकार ओ. पी.
मीना अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments