ब्रेकिंग न्‍यूज

पांच बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया विफल, सड़क सीमा से अवैध निर्माण हटाए

जयपुर, 12 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते द्वारा शुक्रवार को कार्यवाही करते हुए जोन-13 में 5 बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी बसाने के लिए किए गए निर्माणों  एवं जोन-7 में सड़क सीमा पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन श्री रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-13 में ग्राम गुड़ा चक बस्सी में करीब 5 बीघा खातेदारी भूमि पर अवैध रूप से आवासीय कालोनी बसाने के लिए जेडीए की बिना अनुमति एवं स्वीकृति के लिए ग्रेवल की सड़कों एवं अन्य निर्माण कर लिया गया था जिन्हें जेसीबी की सहायता से ध्वस्त किया गया।

उन्होंने बताया कि जोन-7 में भूखंड संख्या 24 विधानसभा नगर धाबास में रोड सीमा पर अवैध रूप से अतिक्रमण एवं कब्जा कर लगाए गए गेट, बनाई गई दीवार एवं अन्य निर्माणों को प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी की सहायता से ध्वस्त कर रोड को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

कार्रवाई जोन के प्रवर्तन अधिकारी, जेडीए पुलिस जाब्ता एवं लेबर द्वारा कार्यवाही संपादित की गई।

No comments