वाहनों के टेक्सेशन, फिटनेस, परमिट, आरसी सरेण्डर प्रक्रिया एवं डेटा के ऑनलाइन इंटीग्रेशन पर रहेगा जोर - परिवहन आयुक्त
- लगातार चार दिन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के
माध्यम से सभी आरटीओ-डीटीओ को दिए लक्ष्य
- विभाग में कार्य पूर्ववत् प्रारम्भ, वाहन चालक लाइसेंस की प्रक्रिया सुचारू
- गुरूवार को की जोधपुर, बीकानेर और पाली आरटीओ-डीटीओ के कार्यों
की समीक्षा
जयपुर, 4 जून।
परिवहन आयुक्त एवं शासन सचिव श्री रवि जैन ने बताया कि 1 जून को लॉकडाउन खुलने के बाद से ही
परिवहन विभाग पूरी तरह सक्रिय हो गया है और जनता के परिवहन विभाग से जुडे़ काम सभी
आरटीओ-डीटीओ ऑफिस और मुख्यालय पर प्रारम्भ हो गए हैं।
श्री जैन ने 1 से 4 जून
तक प्रदेश के सभी आरटीओ-डीटीओ के साथ लगातार चार दिन वीडियो कॉन्फेंसिंग कर उन्हें
निर्देशित किया है कि लॉकडाउन के कारण रुके जनता के परिवहन विभाग से जुडे़ कामों
को जल्द से जल्द पूरा किया जाए एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जाए। उन्होंने यह
भी निर्देश किए कि अभी कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है, इसलिए सभी कार्यों के सम्पादन के दौरान
स्वयं एवं लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए। विभाग के कार्यालयों में मास्क, सेनेटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग की
पालना भी पूर्ववत जारी रहे।
परिवहन आयुक्त ने बताया कि पहले वाहन
चालक लाइसेंस टुकड़ों में एवं कम संख्या में बन रहे थे, लेकिन गुरूवार से विभाग में अब पूर्ववत
ड्राइविंग लाइसेंस बनाए
जाने प्रारम्भ कर दिए
गए हैं। अब जो भी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करेगा, उसे टाइम स्लॉट देकर लर्निंग एवं स्थायी
लाइसेंस बनाए जा रहे हैं।
श्री जैन ने बताया कि विभाग वाहन 4 सॉफ्टवेयर में वाहन से जुड़ी सभी प्रकार
की एंट्री के इंटीग्रेशन के लिए प्रयासरत है। इससे रजिस्टेशन नम्बर डालकर बटन
दबाते ही उस वाहन की फिटनेस,
परमिट, आरसी सरेण्डर, टेक्सेशन की जानकारी सामने आ जाएगी।
इससे पता चल सकेगा कि उस वाहन का फिटनेस है या नहीं, उस
पर टेक्स तो बकाया नहीं है,
या परमिट के लिए रूट
पर कितने फेरे अनुमत हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी आरटीओ-डीटीओ को निर्देश
दिए गए हैं कि उनके क्षेत्राधिकार के वाहनों की फिटनेस, परमिट, टेक्सेशन, आरसी सरेण्डर की अब तक की बैक लॉग
एंट्री अभी भी ऑफलाइन जारी प्रक्रियाओं के डेटा की ऑनलाइन फीडिंग करवा लें।
श्री जैन ने बताया कि पूर्व में भी 8 मई को परमिट सम्बन्धी एंट्री को एवं 22 मई को फिटनेस सम्बन्धी एंट्री को ऑनलाइन
करने के निर्देश
सभी आरटीओ-डीटीओ को
दिए जा चुके हैं। वीसी में इस कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होने विभाग
के सभी आरटीओ-डीटीओ से अपेक्षा जताई कि लोगों के दो महीनों से रुके परिवहन विभाग
से जुडे़ कामों को कुशलता,
संवेदनशीलता और
त्वरित गति से पूरा करेंगे।
एसबीआई उपलब्ध कराएगा 500 पोस मशीनें, ऑनलाइन होगा चालान
No comments