ब्रेकिंग न्‍यूज

विधानसभा भवन पर होगी रोशनी

जयपुर 30 जून। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी के निर्देश पर डॉक्टर डे एक जुलाई को राजस्थान विधानसभा भवन पर रोशनी की जाएगी।

डॉ. जोशी ने डॉक्टर्स डे पर प्रदेश के चिकित्सकों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

डॉ. जोशी ने कहा है कि चिकित्सकों ने अपने जीवन को दांव पर लगाकर कोरोना से ग्रस्त मरीजों का इलाज किया । डॉ. जोशी ने कहा कि चिकित्सकों द्वारा प्रदेश वासियों की निस्वार्थ सेवा की गई  है जिससे हमारा प्रदेश कोरोना से लड़ने में सक्षम बन पाया है।

डॉ. जोशी ने कहा कि चिकित्सकों के कोरोना वारियर्स के रूप में दिए गए योगदान को प्रदेश हमेशा याद रखेगा।

राजस्थान विधानसभा के सचिव श्री प्रमिल कुमार माथुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को मात देने में चिकित्सकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है । उन्होंने बताया कि चिकित्सक कोरोना वारियर्स हैं। चिकित्सकों के सम्मान में डॉक्टर्स डे पर विधानसभा भवन पर रोशनी की जाएगी।

No comments