कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के साथ कोरोना को हराने का संकल्प सभी को लेना होगा तभी कोरोना से मुक्ति मिलना संभव होगा - आयोजना (जनशक्ति) राज्य मंत्री
जयपुर, 22 जून। आयोजना (जनशक्ति) राज्यमंत्री एवं बासवाड़ा जिले के प्रभारी श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतने के साथ कोरोना को हराने का संकल्प सभी को लेना होगा तभी कोरोना से मुक्ति मिलना संभव होगा।
श्री यादव सोमवार को बासवाड़ा जिला
मुख्यालय पर कोरोना महामारी से बचाव के लिए हरिदेव जोशी रंगमंच सभागार में आयोजित
शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पद से सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्व
में कोविड-19 का प्रकोप से सभी में भय का वातावरण बना
हुआ था उसी समय राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा कोरोना से बचाव की
रणनीति बनाई गई जिसका परिणाम आज हमारे सामने है और यही कारण है कि कोरोना संक्रमण
से बचाव के क्षेत्र में आज राजस्थान का स्थान पूरे देश में सर्वोच्च है। उन्होंने
मुख्यमंत्री श्री गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा कि समय रहते बनाई गई रणनीति का ही
परिणाम है कि भीलवाडा मॉडल पूरे देश में चर्चित रहा व कामयाबी हांसिल हुई।
उन्होंने जिले के कोरोना संक्रमण से
बचाव के लिए भामाशाहों,
प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा, समाज
सेवी संस्थाओं एवं कोरोना वारियर्स के सहयोग की मुक्त कंठ से सराहना की। उन्होने
कहा कि सभी ने एकजुट होकर टीम भावना से काबिले तारीफ काम किया है। प्रभारी मंत्री
ने कहा कि आधी लडाई जीत चुके है आधी बाकी है, जिसमें
गलती न करते हुए जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचाता है। श्री यादव ने कहा कि शेष
रहे दिनों में कोरोना प्रकोप से कैसे बचे इसके लिए जागरूकता अभियान को सफल बनाना
आवश्यक है। जिला प्रभारी मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि जिस तरह जिले
में कोरोना संक्रमण को रोकने में जैसे अभी अव्वल रहे है उसी तरह जागरूकता अभियान
चलाकर भी अव्वल रहना होगा,
इसमें किसी तरह की
कोताही नहीं बरती जाए।
समारोह में राज्य के पूर्व मंत्री एवं
बागीदौरा के विधायक श्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीया ने जिले में साक्षरता के लिए
किए गए वातावरण निर्माण उसकी सफलताओं की चर्चा “ले मशाले चल पड़े है लोग मेरे गांव
के...” से की एवं कहा कि साक्षरता के लिए चलाए
गए आन्दोलन की सफलता का ही परिणाम है कि आज जिले के विद्यालयों में छात्रों के साथ
बालिकाओं की संख्या में बढोतरी हुई है। श्री मालवीया ने कहा कि उसी तरह के जनजागरण
के आन्दोलन आज फिर जरूरत है सावधानी का संदेश हमे जन-जन तक पहुंचाना होगा।
उन्होंने जिले में कोरोना संक्रमण काल में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, चिकित्सा संस्थाओं, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं केरोना वारियर्स
के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी यौद्धाओं ने जात, पात, धर्म
को न देखते हुए मानव मात्र की सेवा के संकल्प को साकार किया है। उन्होंने कहा कि
जिले में जागरूकता का ही परिणाम ही कोरोना का प्रभाव कम हुआ है। उन्होंने जागरूकता
अभियान को जिला स्तर के साथ-साथ ब्लाक स्तर पर भी चलाने की बात कही। इस दौरान
पूर्व मंत्री एवं विधायक मालवीया ने कहा कि हॉट स्पाट बन चुके कुशलगढ कस्बे में
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सफलता का ही
परिणाम है कि एक वार्ड से दूसरे वार्ड में कोरोना संक्रमण का फैलाव होने से रोक
दिया गया। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में पुलिस प्रशासन के भी कार्यो की भी
प्रशंसा की।
समारोह के आरंभ में जिला कलक्टर श्री
कैलाश बैरवा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जिले के कुशलगढ कस्बे में
ट्रेवल हिस्ट्री से आए कोरोना संक्रमण को जनप्रतिनिधियों, चिकित्सा, पुलिस
प्रशासन, मेडिकल प्रोटोकोल एवं राज्य सरकार के
निर्देशों की पालना करते हुए इस आकस्मिक संकट पर काबू पाया गया। उन्होने कहा कि इस
संकट के समय में राज्य सरकार के निर्देशों की पालना पूरी तरह से करवाई गई।
कार्यक्रम में बांसवाड़ा नगर परिषद के
सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी ने कोरोना संक्रमण काल में टीम भावना के साथ किए कार्यो
की चर्चा करते हुए कहा कि इस अवधि में भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों
के साथ प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी का परिणाम रहा
कि कोरोना संक्रमण के समय में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसके सफल प्रयास करते
भोजन के पैकेटो का वितरण जरूरतमंदों को किया गया। उन्होने इस अवधि में भामाशाहों
के माध्यम से जन सहयोग के रूप में प्राप्त राशि की भी जानकारी दी।
समारोह के आरंभ में जिले के प्रभारी
मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के कार्यक्रम स्थल हरिदेव जोशी रंगमंच पहुंचने पर
बांसवाड़ा नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग
की सहायक निदेशक श्रीमती कल्पना डिंडोर ने गुलदस्ता भेट कर स्वागत किया। समारोह में
बांसवाड़ा के पूर्व विधायक एवं गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक रमेश पण्डया, सह संयोजक विकेश मेहता, समाजसेवी चांदमल जैन, जिला पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश बुनकर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी
गोविन्दसिंह राणावत,
अतिरिक्त मुख्य
कार्यकारी अधिकारी राजकुमार सिंह,
बांसवाड़ा के उपखण्ड
अधिकारी पर्वतसिंह चुण्डावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधिगण आदि उपस्थित
थे। कार्यक्रम का संचालन साहित्यकर श्री बृजमोहन तूफान ने किया।
रंगोली रही आकर्षण का केन्द्र
समारोह स्थल पर कलाकार श्री आशीष शर्मा
द्वारा कोरोना संक्रमण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों पर आधारित बनाई गई
रंगोली आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम स्थल के बाहर प्रागंण में बनाई गई रंगोली
जिसमें महिला-पुरूष को मास्क पहने हुए बताया गया था। इसी तरह परिसर के अन्दर भी
रंगोली के माध्यम से मास्क पहनने का संदेश दिया गया था। दोनों ही रंगोलियों को
प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव एवं उपस्थित अतिथियों, जनप्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारियों ने
देखा व इस कला कृति की सराहना की और कहा कि इस प्रकार की कला प्रस्तुति से जन
जाबरुकता को बल मिलेगा।
आयुर्वेद विभाग द्वारा जारी पोस्टर का
किया विमोचन
जागरूकता अभियान शुभारंभ कार्यक्रम के
दौरान जिला आयुर्वेद विभाग द्वारा कोविड-19 के
परिप्रेक्ष्य में बनाए गए पोस्टर का जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्रसिंह यादव ने
विमोचन किया। इस मौके पर जिला आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डा. घनश्याम भट्ट, सहायक निदेशक डा. राकेश पण्डया उपस्थित
थे। पोस्टर में आयुर्वेद विभाग द्वारा कोविड-19 महामारी
की रोकथाम के लिए आयुर्वेदिक,
होम्योपेथी, यूनानी चिकित्सा पद्धतियों की परम्परागत
विधियों द्वारा कोविड-19
से बचाव एवं रोग
प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिए उपायों को पोस्टर में अंकित किया गया है, जिसमें पीने हेतु गरम पानी का उपयोग, ठण्डे, बासी
तथा फ्रीज वाले भोजन का उपयोग नही करने, योग, प्राणायाम का नित्य प्रतिदिन 30 मिनट तक अभ्यास करने, लम्बे समय तक भूखे-प्यासे नहीं रहने, हल्दी, जीरा, धनिया, एवं
लहसून को भोजन बनाने में अधिक उपयोग करने, च्यवनप्राश
का यथासंभव उपयोग करने,
गिलोय, तुलसी, अदरक
(शुण्ठी), कालीमिर्च एवं मुनक्का उबालकर पीने, हल्दी युक्त दुग्धका उपयोग करने, नासिका में प्रातः एवं सायंकाल तिल, सरसो, नारियल
के तेल या घी की बूंदे डालने,
मुंह और नासिका को ढक
कर रखने, शारीरिक स्वच्छता का पालन करने की सलाह
दी गई है। इसी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आमजन, कोरोना वारियर्स एवं क्वारेंटाईन रोगी
को निरन्तर वातश्लैष्मिक काढ़ा (वासा, कण्ठकारी, हल्दी, सौंठ, भारंगी, तालिसपत्र, मधुयष्टि, तुलसी
पंचांग, कालीमिर्च, लौंग एवं पिपली एवं चिरायता का मिश्रण) व
गिलोय चूर्ण कर सेवन चिकित्सकीय सलाह से करने को कहा गया है। पोस्टर में
होम्योेपैथी एवं यूनानी औषध का आमजन द्वारा सामान्य सर्दी जुकाम हेतु सेवन करने
सहित कोविड से बचाव के उपायो सामाजिक दूरी, मास्क
पहनने तथा बार-बार हाथ धोने को अपनाने की सलाह दी गई है। इस मौके पर आयुर्वेद
विभाग द्वारा गर्मी एवं घबराहट से राहत के लिए उपस्थित लोगों को कर्पूरधारावटी का
वितरण किया गया।
क्लाउन कलाकारों की प्रस्तुतियों ने
अतिथियों के रोके कदम
हरिदेव जोशी रंगमंच में जिला स्तरीय
जागरूकता कार्यक्रम के लिए आए मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह
यादव, राज्य के पूर्व मंत्री एवं बागीदौरा के
विधायक श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, बांसवाड़ा
नगर परिषद के सभापति जैनेन्द्र त्रिवेदी, चांदमल
जैन सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी जैसे ही समारोह स्थल ही ओर अन्दर जाने के लिए
बढे तो रंगमंच के बाहर बैणेश्वर लोक संस्थान के क्लाउन कलाकारों की स्थानीय वागडी
भाषा में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दी गई प्रस्तुति ने अतिथियों के बढते
कदमों को रूकने एवं देखने को विवश कर दिया। कलाकारों की स्थानीय वागडी भाषा में दी
गई सोशल डिस्टेन्स,
मास्क पहनने एवं बार
बार हाथ धोने की सलाह आधारित प्रस्तुति पर अतिथि गद-गद हुए बिना न रह सकें।
संस्था ने किया मास्क का वितरण
जिला स्तरीय जागरूकता अभियान शुभारंभ
समारोह के दौरान आम जन को जागरूक करने के उद्धेश्य से बडौदा आर सेटी संस्थान द्वारा
समारोह में लोगों को मास्क वितरण कर कोविड-19 से
बचाव का संदेश दिया गया। बडौदा आर सेटी निदेशक चन्द्रकांत बरणा ने बताया की कोरोना
महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा राज्य में दस दिवसीय जागरूकता अभियान
के तहत बांसवाडा जिले में हरिदेव जोशी रंगमंच में जागरूकता अभियान के शुभारम्भ
कार्यक्रम के दौरान आर सेटी बांसवाडा द्वारा ,संस्थान
से सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियो द्वारा निर्मित मास्क कार्यक्रम में
भाग लेने वाले सभी अधिकारियो एवं सामान्य जन में वितरित किये गए। उन्होंने बताया
की उक्त मास्क निर्माण हेतु कपड़ा एवं अन्य सामग्री संस्थान द्वारा
प्रशिक्षणार्थियो को उपलब्ध करवाई गयी थी। संस्थान शीघ्र ही सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर के निशुल्क प्रशिक्षण
प्रारंभ करने जा रहा है ,इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय समय में
संस्थान में आकर आवेदन कर सकते है।
कोविड-19प्रदर्शनी का जिला प्रभारी मंत्री ने
किया अवलोकन
कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए
सोमवार को शहर के हरिदेव जोशी रंगमंच में आयोजित जिला स्तरीय जागरूकता अभियान
शुभारंभ समारोह के दौरान जिला सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा कोरोना संक्रमण
काल में जिले में किए गए राहत कार्यो एवं अथक प्रयासों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई
गई, जिसका जिले के प्रभारी मंत्री श्री
राजेन्द्र सिंह यादव ने अवलोकन किया। अवलोकन से पूर्व प्रभारी मंत्री ने मौली लसा
खोलकर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में कोरोना सक्रमण काल में
राज्य सरकार द्वारा आम जन एवं जरूरतमंद लोगों की राहत के लिए किए गए कार्यो को
प्रदर्शित किया गया है,
जिसमें श्रमिक बसों
से अन्य राज्य के लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने, सोशल
डिस्टेन्स के साथ राशन वितरण,
कन्टेन्मेन्ट जोन में
उपभोक्ता संघ के माध्यम से खाद्य सामग्री का वितरण, आयुर्वेद
विभाग द्वारा काढा वितरण के नीम गिलोय के उपयोग, संक्रमण
काल में पशु-पक्षियों के दाना-पानी वितरण, नगर
परिषद में लगाए गए सेनेटाईजर,
पीपीई कीट वितरण के
साथ राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा समय-समय पर ली गई वीडियो कान्फ्रेन्स, जिला प्रशासन द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स
के माध्यम से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए दिशा-निर्देश देने, कृषि उपज मण्डी में किसानों को राहत
प्रदान करने के उद्धेश्य से सोशल डिस्टेन्स के साथ गेहूं की खरीदी, चिकित्सा विभाग द्वारा मोबाईल चिकित्सा
के माध्यम से घर-घर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि शामिल है।
कोविड-19 जागरूकता रथयात्रा को प्रभारी मंत्री
ने हरी झंडी बताकर किया रवाना
कोविड-19 जागरूकता
अभियान के तहत आम जन में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति सावधानी बरतने एवं
जागरूकता फैलाने के उद्धेश्य से चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य विभाग तथा बांसवाड़ा नगर परिषद द्वारा अलग
- अलग तैयार किए गए जागरूकता रथ यात्रा को सोमवार को जिला प्रभारी मंत्री
राजेन्द्र सिंह यादव ने हरी झंडी बताकर रवाना किया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा
तैयार किया गया जागरूकता रथ जिले की विभिन्न पंचायत समितियों के गांवों में
निर्धारित तिथि के अनुसार भ्रमण करते हुए आम जन में कोरोना संक्रमण से बचाव का
संदेश जन जन तक पहुंचाएगा। रथयात्रा के निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी देते हुए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एच.एल.ताबियार ने बताया कि जागरूकता रथ 22 जून को बांसवाड़ा से रवाना होकर तलवाडा
पंचायत समिति, 23 को परतापुर, अरथूना, 24 को
आनंदपुरी, 25 को गांगडतलाई, बागीदौरा, 26 को
सज्जनगढ, 27 को कुशलगढ, 28 को छोटी सरवन तथा 29 जून को घाटोल पंचायत समिति क्षेत्र के
गांवों का भ्रमण करेगा।
शहर के मोहल्ला - गलियों में गुजेंगा
कोरोना बचाव का सदेंश
इसी तरह नगर परिषद बांसवाड़ा द्वारा तैयार कराई गई जागरूकता अभियान रथयात्रा को प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी बताकर रवान किया। रथयात्रा शहर के विभिन्न वार्डो के मोहल्लो में जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश पहुंचाएगी। वागडी भाषा में तैयार किये गये गीतों व सदेशों को मोहल्ला- गलियों में सुनाई जाएगी।
No comments