ब्रेकिंग न्‍यूज

आईएएस एसोसिएशन ने मुजिकयोकैमेरा सेंटर के क्यूरेटर और फोटोग्राफर आदित्य आर्य के सहयोग से भारत के पहले कैमरा म्यूजियम का वर्चुअल दौरा किया

जयपुर, 6 जून। आईएएस एसोसिएशन ने राजस्थान के अपने पहले वर्चुअल इवेंट के तहत शनिवार को सुबह 11:00 बजे मुजिकयोकैमरा सेंटर  के क्यूरेटर और फोटोग्राफर श्री आदित्य आर्य के सहयोग से कैमरे को समर्पित भारत के फर्स्ट फोटोग्राफी  म्यूजियम का फेसबुक पेज पर लाइव वर्चुअल दौरा किया।

इस वर्चुअल लाइव इवेंट में फोटोग्राफर, इतिहासकार और आर्काइव्सट श्री आदित्य आर्य अपनी फोटोग्राफी से संबंधित जीवन यात्र से रूबरू कराया और साथ ही19वीं शताब्दी से वर्तमान डिजिटल युग में दो हजार से अधिक कैमरा को समर्पित भारत के पहले संग्रहालय के क्यूरेटर के माध्यम से म्यूजियम की एक आभासी सैर भी कराई। उन्होंने भारतीय फिल्म उद्योग और विज्ञापनों में फोटोग्राफी के साथ साथ भारत में 70- 80 के दशक में आई औद्योगिक, आर्थिक, क्रांति को अपने कैमरे से कैप्चर करने वाली कुछ पिक्चरों को भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी फोटोग्राफी की यात्र के दौरान नागालैंड के इलाकों में रहने वाले जनजातीय लोगों के जीवन को भी कैप्चर किया है। उन्होंने कहा फोटोग्राफी एक निरंतर सीखने की कला है।

इस अवसर पर आईएएस एसोसिएशन की साहित्यिक सचिव श्रीमती मुग्धा सिन्हा ने ने बताया कि हम कैसे जीवन के विभिन्न रंगो को कैमरे से हमेशा के लिए जीवंत कर सकते हैं। उन्होंने श्री आर्य का संग्रहालय का लाइव दौरा कराने के लिए आभार भी प्रकट किया।

No comments