ब्रेकिंग न्‍यूज

बांसवाड़ा और बाड़मेर में खुलेंगे पी.डब्ल्यू.डी. के नये अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय - उप मुख्यमंत्री

उदयपुर एवं जोधपुर में नये अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय भी खुलेंगे

जयपुर, 17 जून। उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट ने बांसवाड़ा और बाड़मेर में सार्वजनिक निर्माण विभाग के नये अतिरिक्त मुख्य अभियंता कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान की है। साथ ही उदयपुर एवं जोधपुर में नये अधीक्षण अभियंता (ग्रामीण) कार्यालय खोले जाने की भी स्वीकृति जारी की है।

श्री पायलट ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग के जोधपुर एवं उदयपुर अतिरिक्त मुख्य अभियंता का कार्यक्षेत्र वृहद होने के कारण बाड़मेर एवं बांसवाड़ा में नये संभाग कार्यालय खोले जा रहे हैं। नवसृजित अतिरिक्त मुख्य अभियंता, बाड़मेर का कार्य क्षेत्र बाड़मेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले होंगे तथा नवसृजित अतिरिक्त मुख्य अभियंता, बांसवाड़ा के कार्य क्षेत्र में बांसवाड़ा, डूंगरपुर तथा प्रतापगढ़ जिले आयेंगे।

उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सार्वजनिक निर्माण विभाग के उदयपुर एवं जोधपुर अधीक्षण अभियंता का कार्य क्षेत्र भी बड़ा होने के कारण इन मुख्यालयों पर ग्रामीण वृत के रूप में एक-एक अतिरिक्त वृत कार्यालय खोले जा रहे हैं।

श्री पायलट ने बताया कि उपरोक्तानुसार नये कार्यालयों के खुलने से इन क्षेत्रों में सार्वजनिक निर्माण विभाग के द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों की प्रभावी निगरानी तथा बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण हो पायेगा जिससे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा।

No comments