कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करें
जयपुर ,17 जून।
समेकित बाल विकास सेवाएं की निदेशक डॉ.प्रतिभा सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव
एवं नियंत्रण के लिए प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। यह जानकारी उन्होंने बुधवार को राजकीय होम्योपैथिक
चिकित्सालय गांधीनगर की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर साधना शर्मा व उनके सहयोगी
मुकेश बुनकर द्वारा होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एल्बम 30 के
भेंट करने के अवसर पर दी।
डा.साधना शर्मा ने निदेशक डा. प्रतिभा सिंह
को बताया कि इस दवाई के सेवन से प्रतिरक्षा
तंत्र मजबूत होता है और कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सकता है।
डॉ.प्रतिभा सिंह ने कहा कि डॉ.शर्मा
द्वारा किया गया नि:शुल्क दवाइयों का वितरण बेहद सराहनीय पहल है। इस अवसर पर विभाग
की अतिरिक्त निदेशक (आई) रंजीता गौतम, सहायक निदेशक (आईईसी) मेघा सिंह, लेखाअधिकारी
राजेंद्र सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। डॉक्टर साधना द्वारा यह दवा विभाग के
समस्त अधिकारियों कर्मचारियों एवं सुरक्षाकर्मियों के लिए निशुल्क भेंट की गई।
No comments