ब्रेकिंग न्‍यूज

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री शनिवार को दौसा एवं तहसील सिकराय के दौरे पर

जयपुर, 5 जून। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती ममता भूपेश शनिवार 6 जून को दौसा एवं तहसील सिकराय में विभिन्न र्कायक्रमों में भाग लेगी।

श्रीमती भूपेश 6 जून को प्रातः 8.30 बजे जयपुर से रवाना होकर 9.30 बजे आई.टी. केन्द्र आलूदा में कोविड -19 से पीडित असहाय एवं निर्धन परिवारों के लिए खाद्यान वितरण करेगी। इसके पश्चात महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री 10.00 बजे आलूदा से रवाना होकर प्रातः 10.30 बजे आई.टी.केन्द्र राणौली में तथा प्रातः 11.30 बजे रा.सी. सै. स्कूल कालाखो अम्बाडी में कोविड-19 से पीडित असहाय एवं निर्धन परिवारों को खाद्यान्न वितरण करेगी।

इसके पश्चात दोपहर 12.00 बजे कालाखो अम्बाडी से रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे रा.सी. सै. स्कूल घूमणा में, दोहपर 1.30 बजे आई.टी. केन्द्र डेडा बसेडी में एवं दोपहर 2.30 बजे रा.सी.सै. स्कूल नाहर खोरा में कोविड-19 से पीडित असहाय एवं र्निधन परिवारों को खाद्यान वितरण करेगी। इसके पश्चात दोहपर 3.00 बजे नाहर खोरा से प्रस्थान कर 3.30 बजे रा.सी.सै. स्कूल नांदरी में कोविड-19 से पीडित असहाय एवं निर्धन परिवारों को खाद्यान वितरण करेगी। इसके पश्चात सांय 4 बजे नांदरी से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

No comments