प्रदेश में कोरोना जागरूकता विशेष अभियान भी बनेगा अन्य राज्यों के लिए मिसाल - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
जयपुर, 16 जून। चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के प्रति आमजन में
जागरूकता के लिए 21
से
30
जून
तक चलाया जाने वाला विशेष अभियान देश के कई राज्यों के लिए भी नजीर बनेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण का प्रसार लोगों को जागरूक करके ही नियंत्रित किया
जा सकता है।
लापरवाही पड़ सकती है
भारी
डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 21 से 30 जून तक चलने वाले इस
विशेष अभियान की तैयारियां जोरों पर है। इसके तहत गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक आमजन को
कोरोना से जुड़ी सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भले
ही लॉकडाउन हटा लिया गया है लेकिन यह भी ध्यान रखें कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है।
थोड़ी सी लापरवाही न केवल उनके स्वयं के परिवार बल्कि समाज और राज्य पर भी भारी पड़
सकती है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री
के सतर्क और सजग नेतृत्व में चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम में अब तक
किए कायोर्ं की प्रशंसा देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश की पूर्व
मुख्यमंत्री सहित सभी पार्टी के विधायकों ने की है। भले ही वह भीलवाड़ा व रामगंज
मॉडल हो या फिर देश में सबसे बेहतर रिकवरी रेशो या सबसे कम मृत्यु दर हर पहलू पर
राज्य सरकार द्वारा किए कार्य हर स्तर पर सराहे गए हैं। सरकार द्वारा चलाया जाने
वाला विशेष अभियान भी देश भर में एक मॉडल बनकर उभरेगा।
सावधानी और सुरक्षा
से ही होगी कोरोना पर जीत
No comments