आवासन आयुक्त ने किया आवासन मण्डल मुख्यालय में प्रदेश के पहले सेनेटाईजेशन स्टेशन का उद्घाटन
- कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये अनूठा
प्रयोग
- स्टेशन में लगी सेंसर युक्त सेनेटाईजिंग
और हाथ धोने की मशीन
- मण्डल के प्रत्येक कार्यालय में बनेगा
सेनेटाईजेशन स्टेशन
जयपुर, 03 जून।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बुधवार को आवासन मण्डल मुख्यालय में कोरोना संक्रमण
से बचाव के लिये प्रदेश के पहले सुव्यवस्थित सेनेटाईजेशन स्टेशन का उद्घाटन किया।
श्री अरोड़ा ने बताया कि मण्डल कार्यालय में
आने वाले कर्मचारियों और आमजन को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिये सेनेटाईजेशन
स्टेशन की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन
की ओर से यह दिशा निर्देश दिये जा रहे है कि कोरोना से बचाव के लिये अपने हाथों को
नियमित रूप से बार-बार धोएं,
यदि धोना संभव नहीं हो
तो सेनेटाईज करें और मास्क लगाकर रखें। इन्हीं दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए
आवासन मण्डल मुख्यालय में सेनेटाईजेशन स्टेशन की स्थापना की गई है। इस स्टेशन पर फुट
पैडल के माध्यम से हाथ धो सकते हैं,
साबुन ले सकते हैं और
एक सेंसर युक्त सेनेटाईज मशीन लगाई गई है, जिससे
बिना छुए हाथों को सेनेटाईज कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि अगर आवासन मण्डल की योजनाओं
में मोहल्ला समितियों या रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटियों द्वारा इस तरह का सेनेटाईजेशन
स्टेशन बनाया जाता है,
तो आवासन मण्डल उन्हें
25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देगा। इसके साथ
ही आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों में भी सेनेटाईजेशन स्टेशन बनाये जायेंगे।
No comments