पर्यटन मंत्री ने शुभकामनाओं के लिए जताया आभार, कहा - भरतपुरवासियों के प्यार एवं स्नेह से अभिभूत
जयपुर, 23 जून।
पर्यटन एवं देवस्थान मंत्री श्री विश्वेन्द्र सिंह ने उनके जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें
फेसबुक, ट्वीटर सहित सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स तथा
व्यक्तिगत रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाले सभी विशिष्ट एवं आमजन को धन्यवाद देते
हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी नागरिकों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग तथा चिकित्सकीय
गाईडलाइन की पालना अतिआवश्यक है इसे देखते हुए उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का
निर्णय लिया।
उन्होंने कहा कि फिर भी भरतपुरवासियों ने
उनके जन्मदिन के अवसर पर जो प्यार और स्नेह जताया है उससे वे अभिभूत हैं।
पर्यटन मंत्री ने जन्म दिवस के अवसर पर आमजन
से अपील की है कि वे शांति,
सद्भावना, सजगता, सतर्कता
एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से एकजुट रहकर कोरोना महामारी को हराने का संकल्प लें।
पर्यटन मंत्री को उनके जन्मदिवस के अवसर पर मंगलवार को जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल, उप महानिरीक्षक पुलिस श्री लक्ष्मण गौड़ एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री हैदर अली जैदी ने सर्किट हाउस में मुलाकात कर उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी।
No comments