ब्रेकिंग न्‍यूज

बजट घोषणा से मदरसा सहयोगियों को मिली वित्तीय मजबूती

जयपुर, 30 जून। अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री श्री शालेह मोहम्मद ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा के अनुरूप मदरसा शिक्षा सहयोगियों के मानदेय में 15 प्रतिशत वृद्धि करने की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ मंत्री ने कहा कि घोषणा के अनुरूप यह मानदेय 1 अप्रेल 2020 से मदरसा शिक्षा सहयोगियों पर लागू होगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व के वर्षों में यह मानदेय राशि 400 रूपये बढ़ाई जाती रही है, जबकि इस बार मदरसा शिक्षा सहयोगियों की मानदेय राशि में 15 प्रतिशत की वृद्धि होने से कुल 1140 से 1421 रूपये तक का इजाफा किया गया है। यह एक सराहनीय कदम है।

No comments