ब्रेकिंग न्‍यूज

आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत प्रवासी व विशेष श्रेणी परिवारों को निःशुल्क गेहूँ एवं चना की उचित मूल्य दुकानों पर आपूर्ति जारी

जयपुर, 15 जून। आत्मनिर्भर भारत योजना व राज्य सरकार द्वारा जयपुर जिले में खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर प्रवासी व विशेष श्रेणी परिवारों को निःशुल्क वितरण किये जाने वाले गेहूँ एवं चना की उचित मूल्य दुकानो पर आपूर्ति जारी है।

जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया की 15 जून को जयपुर शहर की 61 उचित मूल्य दुकानों पर खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर प्रवासी व विशेष श्रेणी परिवारों को 10 किलोग्राम गेहूँ प्रति यूनिट एवं 2 किलोग्राम चना प्रति परिवार वितरण किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त उचित मूल्य दुकानों के अलावा 16 मई को जयपुर शहर के पुराने वार्ड संख्या 31 से 50 की समस्त उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न वितरण किया जायेगा। श्री सैनी ने बताया कि वितरण तिथि पृथक से अवगत करवा दी जायेगी।

पंजीकृत परिवार खाद्यान्न प्राप्त करने के लिये उचित मूल्य दुकानों पर अनावश्यक भीड़ नही करें एवं वक्त वितरण सामाजिक दूरी बनाये रखने में सहयोग करें।

No comments