ब्रेकिंग न्‍यूज

आवासन मण्डल खाली करायेगा मानसरोवर का उप पंजीयक कार्यालय, जिला कलक्टर और महानिरीक्षक पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग को लिखा पत्र

जयपुर, 30 जून। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोडा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल मानसरोवर स्थित मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग के उप पंजीयक कार्यालय(षष्टम) को खाली कराएगा। इस सम्बंध में जिला कलक्टर, जयपुर और महानिरीक्षक, पंजीयक एवं मुद्रांक विभाग को पत्र लिखा जा चुका है। उन्होंने बताया कि 15 जुलाई, 2020 तक इस भवन को खाली करा लिया जाएगा।

श्री अरोड़ा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से मुद्रांक एवं पंजीयन विभाग का उप पंजीयक (षष्टम) कार्यालय मानसरोवर के माध्यम मार्ग स्थित थड़ी मार्केट में चल रहा है। मंडल द्वारा नियमों एवं शर्तों के अधीन वर्ष 2005 में भवन के एक भाग को किराए पर उपलब्ध कराया गया था। लेकिन यह क्षेत्र अत्यंत भीड़ भरा हो गया है, साथ ही यहां पार्किंग भी पर्याप्त सुविधा नहीं होने से यहां कार्यालय का संचालन किया जाना उपयुक्त नहीं है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल द्वारा भी इस कार्यालय का दौरा किया था, उन्होंने भी इस कार्यालय के लिए इस परिसर को उपयुक्त नहीं माना था। उन्होंने बताया कि मंडल हित मे ंइस भूमि का उपयोग व्यावसायिक प्रयोजन के लिए किया जाना है, इसलिए इसे तुरंत खाली कराया जाना आवश्यक है। मंडल द्वारा इस जमीन का बेहतर नियोजन कर नीलाम किया जाएगा। मंडल द्वारा एस.एफ.एस. जोन में स्थित गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला परिसर भवन के एक भाग को पूर्व के नियम एवं शर्तों पर उप पंजीयक (षष्टम) कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक एवं जिला कलक्टर, जयपुर को इस वैकल्पिक स्थान के लिए लिखा जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि आवासन आयुक्त द्वारा 3 मार्च, 2020 को महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक को पत्र लिख कर 31 मार्च, 2020 तक इस कार्यालय को खाली किए जाने का अनुरोध किया था, परंतु लॉकडाउन के कारण ऎसा संभव नहीं हो पाया था।

No comments