जनसुनवाई में श्रम राज्य मंत्री ने सुनी आमजन की समस्याएं
जयपुर, 23 जून। श्रम
राज्य मंत्री
श्री टीकाराम
जूली ने
अधिकारियों को
निर्देश दिये
कि वे
आमजन से
जुड़ी शिकायतों
को गंभीरता
से लेते
हुए उनका
अविलंब निस्तारण
करें।
श्रम राज्य मंत्री ने मंगलवार को मोती डूंगरी स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित जनसुनवाई में आमजन से मुलाकात कर उनकी परिवेदनाएं सुनी। उन्होंने प्राप्त परिवेदनाओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र ही उनके निराकरण की कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में बिजली, पानी, पंचायतीराज, पुलिस एवं राजस्व विभाग से जुड़ी अनेक शिकायतें लेकर लोग श्रम राज्य मंत्री से मिले। श्रम राज्य मंत्री ने शिकायत करने वाले लोगों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही उनकी शिकायतों का निराकरण संबंधित अधिकारी द्वारा किया जाएगा। जनसुनवाई के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना की गई।
No comments