कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए सर्तक व सजग रहना होगा - जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री
जयपुर, 27 जून। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
राज्य मंत्री श्री अर्जुनसिंह बामनिया ने कहा कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसके
बचाव के लिए हम सभी को आज भी सर्तक व सजग रहना होगा। उन्होंने यह आह्वान शनिवार को
बांसवाड़ा में छोटी सरवन पंचायत समिति सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय जन जागरुकता अभियान
में ग्रामीणों को किया।
राज्यमंत्री श्री
बामनिया ने कहा कि राजस्थान सरकार कोरोना की शुरुआत से ही ‘‘सर्तक है’’ के
मूलमंत्र के साथ आगे बढ़ी है। उसकी बदौलत राजस्थान में कोरोना महामारी प्रबंधन
बेहतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी
छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती है। कोरोना से घबराएं नहीं सभी
सावधानियों का पालन करें।
श्री बामणिया ने कहा
कि क्षेत्र में अनलोक होने के बाद व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियां संचालित हो रही
हैं। ऎसे में संक्रमण का खतरा उत्पन्न हो सकता है जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री श्री
अशोक गहलोत ने सम्पूर्ण प्रदेश में आमजन को जागरूक करने के लिए जनजागरूकता अभियान
चलाने का निर्णय लिया है। इसके तहत जिले के गांव-ढाणियों, वार्डों एवं मोहल्लों में विभिन्न
प्रचार माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वे किसी प्रकार की लापरवाही
नहीं बरतें और बताये गये उपायों पर अमल कर अपने और अपने परिवार को कोरोना संक्रमण
से बचाएं और इसका घर-घर जाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करें।
इस मौके पर लॉकडाउन के दौरान उत्पन्न विकट घड़ी में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव में लगे 20 वॉरियर्स का मोमेन्टो देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्री बामनिया ने जामुन व रुद्राक्ष का पौधा रोपित किया।
No comments