प्रदेश में चलेगा कोरोना जागरूकता अभियान
जयपुर, 17 जून।
प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं अनलॉक-1 के
बाद जिलों में 21 जून से 30 जून
2020 तक कोरोना जागरूकता अभियान आयोजित किया जायेगा।
मंत्रिमण्डल शासन सचिव श्री भवानी सिंह देथा
ने बताया कि अभियान के तहत अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जन जागरूकता के लिए लोगों को
कार्यक्रम से जोड़ा जायेगा। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान चिकित्सा विभाग द्वारा
व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग का चौथा चरण भी प्रारम्भ किया जायेगा।
श्री देथा ने बताया कि जागरूकता अभियान कार्यक्रम
के दौरान कोरोना जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जायेगा। यह वाहन स्क्रीनिंग
कार्यक्रम व जन चेतना के लिए भी उपयोग में लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना जागरूकता
अभियान के तहत राज्य एवं जिला तथा उपखण्ड और ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम
आयोजित किये जायेंगे।
अभियान के दौरान आयोजित होने वाले
कार्यक्रमाें में जिला प्रभारी मंत्री भी भाग लेंगे।
No comments