कृषि शिक्षा पर वेबिनार के मुख्य अतिथि होंगे राज्यपाल, समन्वित कृषि प्रणाली इकाई का भी उद्घाटन करेंगे राज्यपाल
जयपुर, 25 जून। राज्यपाल
एवं कुलाधिपति
श्री कलराज
मिश्र शुक्रवार
26
जून को
दोपहर बारह
बजे कृषि
शिक्षा पर
आयोजित वेबिनार
को राजभवन
से वीडियो
कान्फ्रेन्स के
माध्यम से
सम्बोधित करेंगे।
स्वामी केशवानन्द
राजस्थान कृषि
विश्वविद्यालय बीकानेर
द्वारा आयोजित
इस वेबिनार
में कृषि
शिक्षा प्रणाली
के सुदृढ़ीकरण
हेतु रणनीति-
कोविड-19
के बदलते
परिदृश्य के
तहत विषय
पर कृषि
विशेषज्ञों द्वारा
व्याख्यान दिये
जायेंगे। दो दिवसीय
वेबिनार का
शुभारम्भ राज्यपाल
श्री कलराज
मिश्र करेंगे।
इस मौके पर राज्यपाल श्री मिश्र विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित कृषि मार्गदर्शिका 2020-21 को किसानों के लिए जारी करेंगे। कुलाधिपति श्री मिश्र विश्वविद्यालय की समन्वित कृषि प्रणाली इकाई का भी उद्घाटन करेंगे। कृषि विज्ञान केन्द्र, बीकानेर ने एक हैक्टेयर भूमि पर समन्वित खेती प्रणाली की इकाई तैयार की है। इसमें 0.25 हैक्टेयर में अनार के पौधे, 0.25 हैक्टेयर में सब्जियां, 0.50 हैक्टेयर में बकरी पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, अजोला उत्पादन एवं वर्मीकम्पोस्ट किया गया है। गाय पालन में साहीवाल और राठी देशी नस्ल की सात गोवंश हैं। कृषि मार्गदर्शिका 2020-21 में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित की गई विभिन्न किस्में, माहवार कृषि गतिविधियां संकलित की गई हैं।
No comments