पाली : जिला प्रभारी सचिव ने कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूकता के लिए विशेष अभियान का शुभांरभ
जयपुर, 22 जून। जिला
प्रभारी सचिव
डा.प्रितम. बी. यशवंत ने
कहा कि
मुख्यमंत्री महोदय
के निर्देशन
में कोरोना
संक्रमण के
प्रति जागरूता
के लिए
विशेश अभियान
शुरू हुआ
हैं। इस अभियान
के तहत
30
जून तक
जिले के
गांव, ढाणियों
एवं मोहल्लों
में आमजन
को खुद
के स्वास्थ्य
का खुद
ख्याल रखकर
कोरोना से
बचने के
उपायों के
संबंध में
जागृत किया
जायेगा।
उन्होंने
कहा कि
राजस्थान देश
का पहला
राज्य है
जिसमें में
कोरोना संक्रमण
से बचाव
के लिए
आमजन को
जागरूक करने
के उद्धेश्य
से इतना
व्यापक प्रचार-प्रसार
अभियान शुरू
किया गया
है, जिसमें
हर व्यक्ति
को मॉस्क
लगाने, दो
गज दूरी
रखने, बार-बार
हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान
पर नहीं
थूंकने, कोरोना
लक्षण नजर
आने पर
बिना समय
गवाएं नजदीकी
अस्पताल में
जाकर जांच
कराने जैसी
सांवधानियां बरतने
के लिए
जागरूक किया
जा रहा
है। उन्होंने
कहा कि
पाली जिले
में भी
कार्टून फिल्मस, केरी केचर्स, पोस्टर, पेम्पलेट
के माध्यम
से प्रचार-प्रसार
का अच्छा
कार्य हुआ
है ।आगामी
10
दिनों तक
प्रत्येक गांव
व ढाणी
के आमजन
तक जागरूकता
मैसेज पहुचाना
जरूरी है
कि कोरोना
संक्रमण के
बचाव के
लिए उन्हें
क्या करना
है, ओर
क्या नहीं
करना चाहिए।
उन्होंने
कहा कि
कोरोना वायरस
अपने आप
नहीं रूकता
मेहनत से
नियंत्रित होता
है। आईसीसी
गतिविधियों के
माध्यम से
लोगों को
जागरूक करके
इसमें काफी
हद तक
सफलता पाई
जा सकती
है। उन्होंने
कहा कि
प्रत्येक वर्ग
को इस
अभियान में
सक्रिय भागीदारी
निभानी होगी
ताकि अनलॉक
में सामान्य
गतिविधियों को
सुचारू रखने
के साथ
कोरोना संक्रमण
को भी
नियंत्रित किया
जा सकें।
उन्होंने
कहा कि
कोरोना महामारी
का अनुभव
सबके लिए
नया रहा
है इन
परिस्थितियों में
सरकार के
साथ हर
वर्ग ने
कंधा से
कंधा मिलाकर
कोरोना से
लड़ने में
सहयोग दिया, सैकड़ो वीसी
के माध्यम
से मुख्यमंत्री
महोदय ने
राजनैतिक, धार्मिक, प्रशासनिक, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों
सहित हर
वर्ग से
विचार विमर्श
कर बातचीत
कर निर्णय
लिए। जिससे
संक्रमण के अत्यधिक
फैलाव को
रोका गया
उन्होंने कहा
कि पाली
जिले में
भी प्रत्येक
वर्ग के
लोगों ने
कोरोना महामारी
में सकारात्मक
सहयोग दिया।
राजस्थान में
सबसे अधिक
लगभग 2 लाख
प्रवासी पाली
जिले में
आए। इनके
सैम्पल की
जांच व
क्वारेंटन की
उत्कृष्ट व्यवस्था की
गई अब
तक जिले
में 25 हजार
800
सैम्पलों की
जांच हुई
जिले में
मात्र 30 दिन
में सैम्पल
टेस्टिंग रेट
एक हजार
प्रतिदिन पहुंच
गई। जिले
में कोरोना
का रिकवरी
रेट भी
98
प्रतिशत है।
जो यहा
की गई
उतम व्यवस्था
को दर्शाता
है। उन्होंने
कहा कि
जिले में
कोविड केयर
सेंटरों में
भी 600 बेड
की व्यवस्था
की गई
है। उन्होंने
कहा कि
जिले में
कोविड-19 को
चुनौती के
रूप में
लेकर सराहनीय
कार्य हुए
है जो
आने वाले
दिनों में
भी जारी
रखने होंगे।
नगर
परिषद के
टाडन हॉल
में कोरोना
जागरूकता अभियान
में जिला
प्रभारी सचिव
यशंवत ने
कोरोना की
रोकथाम व
बचाव के
संदेश की
कार्टून केयर
पुस्तिका, आयुर्वेद
विभाग के
पोस्टर व
पेम्पलेट का
वितोचन किया।
इस अवसर
पर ऎनीमेटेड
फिल्म का
प्रदर्शन भी
किया जैसे
काफी सराहा
गया। फिल्म
में सोशियल
डिस्टेंसिंग,सैनेटाईजर
व बार-बार
हाथ धोने, मॉस्क के
उपयोग की
जानकारी दी
गई। इसके
साथ ही
जितेंगे हम
जंग, कोरोना
के संग
ओडियो क्लीप
भी सुनवाया
गया। कार्यक्रम
में लगभग
60
कोरोना वॉरियर्स
को उत्कृष्ट
कार्य के
लिए सम्मानित
किया गया।
इससे पूर्व
राज्यस्तरीय वर्चुअल
लॉचिंग कार्यक्रम
का प्रसारण
किया गया।
इनको
किया सम्मानित
राजेन्द्र प्रसाद यादव, अमृत अरोड़ा,प्रमोद श्रीमाली, बन्नीसिंह,डॉ. आर.पी. अरोड़ा, विक्रम सिंह चारण, के.के. अग्रवाल, सुखराम,डॉ. ईरम फौजी, मनोज जैन, हिमान्शु व्यास, श्री रामकृष्ण राजपुरोहित, डॉ. हितेन्द्र वागोरिया, भंवरलाल, उगमसिंह, श्रीमती कविता अजीम प्रेमजी फाउण्डेशन पाली, दौलतराम भाटी श्रीमती उर्मिला, तेजाराम, अमरलाल, आबिद खान, देवेन्द्रसिंह मीणा, छतरसिंह राणावत, मोहन लाल मीणा, देवीसिंह राठौड़, श्रीमती रीटा जैन, बस्तीमल, भूपेन्द्र मेहता , सुश्री दिव्या चौहान, निखिल, सुरेन्द्र , सुश्री संगीता, सुश्री गुड्डी, ईश्वरसिंह, विजयसिंह माली, प्रहलाद सिंह, मुकेशसिंह राजपुरोहित, अमृत कुमार, प्रवीण कुमार, डॉ. मुकेश दिवाकर, बाबुलाल जाणी, सुरेश कुमार शर्मा , विरेन्द्र सिंह राजपुरोहित , कानाराम पटेल , ललित पालीवाल, राजेन्द्र परिहार, डॉ. रमेश सीरवी , सूर्यकान्त शर्मा, शक्तिसिंह, श्रीमती बुलबुल राव, डॉ. जितेन्द्र कुमावत, महिपाल सिंह लखावत, जयदेव शर्मा, भुवनेश्वर प्रसाद, श्रीमती राजुदेवी, हरजीराम जाणी, नरेन्द्र कुमार पुरोहित, मुकेश माली, श्रीमती मंजु वैष्णव, हस्तीमल सैन, श्रीमती इन्दू सैनी, प्रमोद कुमार गिरी, श्याम बिहारी शर्मा, गजेन्द्र सिंघाडिया।
No comments