मुख्यमंत्री के संवेदनशील फैसले पर बस ऑपरेटर्स ने व्यक्त किया आभार, संकट की घड़ी में मोटर व्हीकल टैक्स में छूट से मिली बड़ी राहत
जयपुर, 17 जून।
मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से बुधवार शाम को उनके राजकीय निवास पर प्रदेश के विभिन्न
निजी बस ऑपरेटर्स ने मुलाकात कर मोटर व्हीकल टैक्स में दी गई छूट के लिए श्री गहलोत
का आभार व्यक्त किया। इन निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मोटर वाहन
टैक्स में छूट देकर श्री गहलोत ने उन्हें बड़ी राहत दी है। पूरे प्रदेशभर के निजी बस
संचालकों को मुख्यमंत्री के इस संवेदनशील फैसले से बड़ा संबल मिला है।
उल्लेखनीय है कि श्री गहलोत की अध्यक्षता
में मंगलवार को हुई बैठक में कोविड-19 लॉकडाउन
के कारण निजी बसों का संचालन नहीं होने के आधार पर प्रदेश के निजी बस ऑपरेटर्स का अप्रेल, मई एवं जून माह का शत-प्रतिशत मोटर व्हीकल
टैक्स माफ करने का निर्णय किया गया था। इसके अतिरिक्त जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर माह के लिए भी मोटर वाहन
कर में राहत देने का फैसला किया गया था।
ऑल राजस्थान कांट्रेक्ट कैरिज बस ऑपरेटर्स
एसोसिएशन के श्री राजेन्द्र शर्मा,
स्टेज कैरिज एसोसिएशन
के श्री कैलाश शर्मा,
टूरिस्ट बस एसोसिएशन के
श्री अनिल जैन सहित अन्य निजी बस ऑपरेटर्स ने कहा कि प्रदेशभर में करीब 30 हजार से अधिक निजी बसें हैं। श्री गहलोत
के इस संवेदनशील निर्णय से इन बसों के संचालकों में खुशी है।
परिवहन मंत्री श्री प्रतापसिंह खाचरियावास
ने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने समाज के हर वर्ग
को राहत प्रदान की है। बस ऑपरेटर्स की पीड़ा को समझते हुए लिया गया यह फैसला भी इसी
दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
No comments