ब्रेकिंग न्‍यूज

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया

जयपुर, 6 जून। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने शनिवार को जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर जनसुनवाई कर ग्राम्य जनता की समस्याओं को सुना और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

केबिनेट मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने बीदा और फलेड़ी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर जनसुनवाई करते हुए ग्रामीणों से क्षेत्र के वर्तमान हालातों पर जानकारी ली और गांव की समस्याओं के बारे में पूछा।

ग्रामीणों ने खासकर पानी-बिजली की समस्याएं सामने रखीं और रोजगार की जरूरत बताई। इस पर अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने गांवों और दूरदराज की ढांणियों तक पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बिजली वितरण में आ रही समस्याओं को दूर करने तथा महात्मा गांधी नरेगा योजना में अधिक से अधिक जरूरतमन्दों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश दिए।

अल्पंख्यक मामलात मंत्री परतानियों की ढांणी, मेंणुओं की बस्ती, सगरों की बस्ती आदि ढांणियों में पहुंचकर ग्रामीणों की तकलीफों और जरूरतों से रूबरू हुए और आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के निराकरण के साथ ही ढांणियों और बस्तियों के विकास के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

बीदा में किसानों को संकर बाजरा के मिनीकिट्स का वितरण किया

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री श्री शाले मोहम्मद ने किसानों से खेती-बाड़ी की नवीनतम विधियों और वैज्ञानिकों की राय का उपयोग करते हुए खुशहाली लाने का आह्वान किया है।

उन्होंने शनिवार को जैसलमेर जिले की सम पंचायत समिति अन्तर्गत बीदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग की ओर से किसानों को संकर बाजरा प्रमाणित बीजों के मिनीकिट्स वितरण समारोह में यह आह्वान किया। मंत्री ने क्षेत्र के किसानों को मिनीकिट्स वितरित किए।

उन्होंने किसानों से कहा कि वे नई तकनीक का समावेश करने वाली इस प्रकार की खेती करें कि जिससे कम लागत में अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त हो सके।

सम में अधिकारियों की बैठक ली

अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने अधिकारियों से कहा है कि ग्रामीण अंचलों में भ्रमण और निरीक्षण की गतिविधियों को विस्तार दें तथा इस दौरान जहां कहीं कोई समस्या सामने दिखे, इसका तत्काल समाधान करें। खासकर पानी, बिजली, चिकित्सा आदि बुनियादी लोक सेवाओं और सुविधाओं के मामलों में कहीं कोई ढिलाई नहीं बरती जानी चाहिए।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने शनिवार दोपहर जैसलमेर जिले के सम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। केबिनेट मंत्री ने पानी-बिजली, महानरेगा, बीएडीपी आदि से संबंधित क्षेत्रीय गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

No comments