ब्रेकिंग न्‍यूज

श्रम राज्य मंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान कर जागरूकता का संदेश दिया

जयपुर, 27 जून। श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राज्य मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शनिवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पूनखर, भण्डोडी व बालेटा में जनसुनवाई की तथा कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया।

इस अवसर पर श्रम राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। उन्होंने कहा कि इस महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है और इसकी अभी तक कोई दवा इजाद नहीं की गई है। अतः बचाव ही इस बीमारी का एक तरह से ईलाज है। मेडिकल गाइड लाइन के अनुरूप सभी ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें तथा मास्क लगाएं। अनावश्यक यात्राओं से बचें तथा स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को इस महामारी की रोकथाम के लिए जागरूक करें। उन्होंने कहा कि देश में राजस्थान पहला राज्य है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया है।

उन्होंने ग्राम पूनखर में हनुमान मन्दिर परिसर में इंटरलॉकिंग सीसी ब्लॉक कार्य का उद्घाटन किया एवं पथवारी मन्दिर से पुराना पंचायत भवन तक नाला निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान क्षेत्र में मनरेगा के कार्य कुशलता से करवाए जाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने पेयजल वितरण की बेहतर व्यवस्था करवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।

No comments