गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री चित्तौड़गढ़ जिले में विभिन्न योजनाओं कि वीसी के माध्यम से की समीक्षा
जयपुर, 22 जून। गृह
रक्षा एवं
नागरिक सुरक्षा
राज्य मंत्री
एवं चित्तौड़गढ़
जिले के
प्रभारी श्री
भजन लाल
जाटव एवं
प्रभारी सचिव
श्री रवि
जैन ने
डीओआईटी कक्ष
से जिले
में ब्लॉक
स्तरीय अधिकारियों
से वीसी
के माध्यम
से विभिन्न
योजनाओं के
बारे में
चर्चा करते
हुए समीक्षा
बैठक ली
तथा आवश्यक
दिशा निर्देश
दिए।
प्रभारी
मंत्री ने
कोरोना से
बचाव के
लिए राज्य
सरकार द्वारा
चलाए गए
जागरूकता अभियान
की जानकारी
देते हुए
कहा कि
प्रशासन पुलिस
तथा जनप्रतिनिधियों
ने अच्छा
काम किया
है। कोरोना
के खतरे
को समझ
कर राज्य
सरकार ने
सबसे पहले
लॉकडाउन किया।
कोरोना के
दौरान कोई
भूखा न
सोए इसके
लिए राज्य
सरकार, भामाशाहों
एवं स्वयंसेवी
संस्थाओं ने
महत्वपूर्ण कार्य
किया। अधिकारियों
ने विद्युत
व्यवस्थाओं को
सुदृढ़ रखा।
राजस्थान में
नरेगा जीवनयापन
का आधार
बन गया
। उन्होंने
जिले के
उपखंड अधिकारियों
एवं ब्लॉक
स्तरीय अधिकारियों
से कहा
कि वे
पेंपलेट, बैनर
,र्होडिडग के
द्वारा जन
जागरण अभियान
को गति
दे। कोरोना
संक्रमण के
बीच सब
ने मिलकर
अच्छा काम
किया है
जिससे राजस्थान
में कोरोना
को काफी
हद तक
काबू रखने
में सफलता
मिली है।
प्रभारी
सचिव श्री
रवि जैन
ने ब्लॉक
स्तरीय अधिकारियों
की समीक्षा
बैठक में
पेयजल, विद्युत, मनरेगा कार्यों, मनरेगा श्रमिकों
को भुगतान
की स्थिति, मनरेगा में
रोजगार देने
की स्थिति, ट्रांसफार्मर बदलने
,आत्मनिर्भर योजना
के तहत
व्यक्तियों व
परिवारों हेतु
गेहूं एवं
चना वितरण, जिले के
ब्लॉकों में
टिड्डी दल
के आने
पर टिड्डी
दल पर
नियंत्रण के
लिए किए
गए उपायों, हैंडपंपों की
रिपेयऋृरग सहित
क्वॉरेंटाइन सेंटरों
पर खाने
पीने की
व्यवस्था तथा
सैंपऋृलग लेने
के संबंध
में विस्तार
से जानकारी
ली तथा
आवश्यक दिशा
निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव
ने कहा
कि इन
दिनों लोगों
में मास्क
पहनने की
आदत कम
हो रही
है जो
ठीक नहलृ
है। बाजारों
एवं सार्वजनिक
स्थानों पर
जाते समय
मास्क पहने
को बढ़ावा
दें।
इस
दौरान जिला
कलक्टर श्री
चेतन देवड़ा, जिला पुलिस
अधीक्षक श्री
दीपक भार्गव
जिला परिषद
की सीओ
नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त जिला
कलेक्टर प्रशासन
श्री मुकेश
कुमार कलाल, अतिरिक्त जिला
कलेक्टर (भू.अ)
अंबा लाल
मीणा, यूआईटी
सेक्रेटरी सीडी
चारण, अतिरिक्त
मुख्य कार्यकारी
अधिकारी श्री
रतन कुमार, पूर्व विधायक
सुरेंद्र सिंह
जाड़ावत, सीएमएचओ
इंद्रजीत सिंह, पीएमओ श्री
दिनेश वैष्णव
सहित अन्य
अधिकारीगण एवं
जनप्रतिनिधि गण
उपस्थित थे।
पीपीटी
के जरिए
विभिन्न योजनाओं
की समीक्षा
जिले के प्रभारी मंत्री श्री भजन लाल जाटव एवं प्रभारी सचिव श्री रवि जैन ने जिला विकास अभिकरण सभागार में पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
No comments