ब्रेकिंग न्‍यूज

केन्द्रीय सचिव ने राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तारीफ की

जयपुर, 17 जून। केन्द्रीय कौशल एवं आजीविका विभाग की सचिव ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न राज्यों के सचिव एवं जिला कलेक्टर्स से संवाद करते हुए श्रमिकों और उद्योगों की सहूलियत के लिए बनाए गए राज कौशल पोर्टल तथा ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तारीफ की।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कौशल एवं आजीविका विकास निगम ऎसे उपाय करें जिससे लॉकडाउन के बाद आजीविका छिनने की पीड़ा झेल रहे श्रमिकों को आसानी से रोजगार मिल सके और श्रमिकों की कमी का सामना कर रहे उद्योगों को सुगमता से श्रमिक उपलब्ध हो सकें। उन्होंने इसके लिए राजस्थान सरकार की पहल राज कौशल पोर्टल तथा ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज की तारीफ करते हुए कहा कि यह एक प्रभावी उपाय है। उन्होंने कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि स्किल मैपिंग का कार्य जल्द से जल्द कर लिया जाए।

शासन सचिव श्रम डॉ. नीरज के. पवन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में बताया कि राज कौशल पोर्टल और ऑनलाइन श्रमिक एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज उद्योगों एवं श्रमिकों के लिए सेतु का काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर 12 लाख प्रवासी श्रमिकों के साथ ही नियोजन कार्यालयों तथा भवन एवं अन्य संनिर्माण बोर्ड के पंजीकृत श्रमिकों, आरएसएलडीसी एवं आईटीआई में प्रशिक्षित 52 लाख 66 हजार से अधिक श्रमिकों एवं जनशक्ति का डाटा उपलब्ध है। साथ ही करीब 12 लाख से अधिक नियोक्ताओं को भी इस पर पंजीकृत किया गया है। इसके अलावा कोई भी श्रमिक इस पोर्टल पर स्वयं का रजिस्ट्रेशन करा सकता है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कौशल आजीविका मिशन निदेशक श्री प्रतीक झांझरिया एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

No comments