वेयर हाउस भूखण्ड लेने वाली कंपनियों के साथ होगी प्री-बिड मीटिंग, भूमि चिन्हित करने के लिए कंपनियों को दिया जाएगा ऑफर
जयपुर, 9 जून।
जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने मंगलवार को निदेशक आयोजना, जोन उपायुक्त एवं अन्य संबंधित अधिकारियों
के साथ बैठक कर वेयर हाउस भूखण्ड चिन्हि्त कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश
दिए।
उन्होंने कहा कि जयपुर शहर के आसपास वेयर
हाउस बनाने के लिए भूखण्डों की आने वाले मांग को ध्यान में रखते हुए दिल्ली-अजमेर रोड, सीकर रोड एवं रिंग रोड के आसपास जेडीए की
भूमि चिन्हि्करण का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जेडीए द्वारा भूमि चिन्हि्त
करने के पश्चात् वेयर हाउस बनाने वाले लोगों एवं कंपनियों से समन्वय कर प्री-बिड मीटिंग
आयोजित की जाएगी। आयोजित बैठक में उन्हें चिन्हि्त भूमि के लिए कंपनियों को ऑफर दिया
जाएगा। बैठक में बताया कि जेडीए द्वारा कंपनियों की मांग के अनुसार साईट एवं भूखण्डों
की साईज पर चर्चा की जाएगी,
इसके पश्चात् शेष भूखण्डों
को नीलामी में रखा जाएगा।
जेडीसी ने निदेशक आयोजना श्री आर.के. विजयवर्गीय
को जोन उपायुक्तों द्वारा चिन्हि्त भूमि पर वेयर हाउस की कार्ययोजना जोनवार तैयार करने
के निर्देश दिए।
No comments