नागौर : कोरोना से डरें नहीं, बचाव की गाइडलाइन का पालन करें
जयपुर, 22 जून। कोरोना
से डरे
नहीं, इससे
बचाव के
उपाय अपनाएं।
हाथ धोएं, मास्क लगाएं, दो गज
की दूरी
अपनाएं, सरकार
की ओर
से जारी
हर उस
गाइडलाइन व
एडवाईजरी का
पालन करें
जिससे इस
विश्वव्यापी महामारी
कोविड-19 से
बचा जा
सके।
यह
बात वन
एवं पर्यावरण
राज्य, मंत्री
श्री सुखराम
बिश्नोई ने
नागौर टाउन
हॉल में
आयोजित कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
जनजागरूकता अभियान
के जिला
स्तरीय कार्यक्रम
को संबोधित
करते हुए
कही।
कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
को लेकर
चलाए जा
रहे जनजागरूकता
अभियान के
जिला स्तरीय
कार्यक्रम में
बतौर मुख्य
अतिथि प्रभारी
मंत्री जिला
प्रभारी मंत्री
श्री सुखराम
बिश्नोई ने
कहा कि
कोरोना कब
खत्म होगा, यह पता
नहीं लेकिन
राजस्थान सरकार
ने इसकी
रोकथाम व
बचाव को
लेकर जो
प्रभावी कदम
उठाएं हैं, वह पूरे
देश में
नजीर पेश हुए
हैं। बिश्नोई
ने कहा
कि कोरोना
की जंग
हम सब
को मिलकर
जितनी होगी, जिसमें गाइड
लाइन और
एडवाइजरी का
पालन करना
बहुत जरूरी
है। जिला
प्रभारी मंत्री
ने कहा
कि कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
को लेकर
21
जून से
शुरू किए
गए जनजागरूकता
अभियान में
नागौर जिले
के हर
गांव-ढाणी और
कस्बे-वार्ड में
घर-घर तक
सरकार का
जनकल्याणकारी संदेश
जाना चाहिए।
हम सब
को मिलकर
मुख्यमंत्री द्वारा
संकल्पित इस
पुनीत जन
स्वास्थ्य कल्याणकारी
जागरूकता अभियान
को सफल
बनाना होगा।
कार्यक्रम
में विशिष्ट
अतिथि पूर्व
मंत्री हबीबुर्रहमान
ने कहा
कि कोरोना
से बचाव
को लेकर
शुरू किए
गए जागरूकता
अभियान में
आमजन को
हाथ धुलाई, मास्क लगाने
तथा आपस
में दो
गज की
दुरी रखने
की सीख
दी जाए।
अभियान से
जुड़े कार्मिक
आम आदमी
तक सरकार
का संदेश
पहुंचाएं और
उन्हें कोरोना
के संक्रमण
से बचने
की सीख
दें। उन्होंने
कहा कि
कोरोना महामारी
से संक्रमित
लोगों की
सेवा से
लेकर आम
आदमी को
इससे बचाने
में चिकित्साधिकारियोें
सहित सरकार
के जिन
अधिकारियों व
कार्मिकों ने
अपना योगदान
दिया है, वे सभी
प्रशंसा और
सम्मान के
पात्र हैं।
विशिष्ट
अतिथि जिले
के प्रभारी
सचिव व
प्रमुख शासन
सचिव कृषि
एवं सहकारिता
नरेशपाल गंगवार
ने कहा
कि कोरोना
महामारी से
बचाव ही
इसका उपचार
है। हमें
केन्द्र व
राज्य सरकार
की ओर
से जारी
एडवाइजरी का
अक्षरशः करते
हुए इसे
महामारी की
चपेट में
आने से
बचने के
साथ-साथ आमजन
में भी
इसके प्रति
संपूर्ण जागरूकता
लानी चाहिए।
इसी लक्ष्य
को ध्यान
में रखते
हुए राज्य
सरकार की
ओर से
जो जनजागरूकता
अभियान शुरू
किया गया
है, उसमें
30
जून तक
विभिन्न तरह
की प्रचार-प्रसार
गतिविधियां आयोजित
कर आमजन
को जागरूक
करें।
जिला
कलक्टर दिनेश
कुमार यादव
की अध्यक्षता
में आयोजित
हुए कार्यक्रम
की शुरूआत
में दीप
प्रज्जवलन के
बाद मुख्य
चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी
डॉ. सुकुमार कश्यप
ने जागरूकता
अभियान की
रूपरेखा पर
प्रकाश डालते
हुए नागौर
जिले में
कोविड-19 अपडेट
रिपोर्ट पर
प्रकाश डाला।
इसके बाद
दुगस्ताउ जायल
के लोक
कलाकारां द्वारा
कठपुतली नृत्य
प्रस्तुत किया
गया। इस कठपुतली
शो में
कलाकरों ने
कोरोना के
संक्रमण से
बचाव के
तौर-तरीके समझाए।
कार्यक्रम में
अंत में
जिला परिषद
के मुख्य
कार्यकारी अधिकारी
जिला परिषद
जवाहर चौधरी
ने अतिथियों
और आगन्तुकों
का आभार
व्यक्त करते
हुए कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
को लेकर
चलाए गए
इस जागरूकता
अभियान को
सफल बनाने
का आह्वान
किया। कार्यक्रम
में जिला
पुलिस अधीक्षक
डॉ. विकास पाठक, अतिरिक्त जिला
कलक्टर मनोज
कुमार, जिला
रसद अधिकारी
पार्थसारथी, नागौर
लिफट परियोजना
के मुख्य
अभियंता राकेश
लुहाड़िया, महिला
एवं बाल
विकास विभाग
के उप
निदेशक दुर्गासिंह
उदावत, जन
स्वास्थ्य अभियांत्रिकी
विभाग के
अधीक्षण अभियंता
भंवराराम चौधरी, विद्युत निगम
के अभियंता
आर.बी.सिंह, नगर
परिषद आयुक्त
जोधाराम बिश्नोई
व महिला
अधिकारिता विभाग
के सहायक
निदेशक अशोक
गोयल सहित
विभिन्न विभागों
के जिला
स्तरीय अधिकारी
मौजूद थे।
सेवा
को मिला सम्मान
जिला
प्रभारी मंत्री
सुखराम बिश्नोई, प्रभारी सचिव
नरेशपाल गंगवार
व जिला
कलक्टर दिनेश
कमार यादव
ने कोविड-1 से बचाव
व रोकथाम
में उत्ष्ट
सेवाएं देने
वाले अधिकारियों, चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल
स्टॉफ, पुलिस
कर्मी तथा
सफाई कर्मियों
का सम्मान
किया गया।
कार्यक्रम में
राजकीय जेएलएन
अस्तपाल के
चेस्ट फिजिशयन
डॉ. राजेन्द्र बेड़ा, पेथेलॉजिस्ट डॉ. सुनीता
सिंह आर्य, डॉ. आयुष मिश्रा, मेल नर्स
हरीश चौधरी, वार्ड वॉय
रामनिवास भाटी, कांस्टेबल कैलाश, ग्राम विकास
अधिकारी श्रवण
कुमार फिड़ौदा, पटवारी श्रवण
कुमार खुड़खुड़िया, सीएमएचओ कार्यालय
के सफाईकर्मी
धनराज तेजी
तथा नगर
परिषद नागौर
के सफाईकर्मी
पवन, पेमाराम, जितेन्द्र, हिंमाशु
तथा राकेश
को अतिथियों
ने प्रशिस्त
पत्र देकर
सम्मानित किया।
इसके अतिरिक्त
ब्लॉक स्तर
पर आयोजित
कार्यक्रमों में
भी स्थानीय
विधायकों, जनप्रतिनिधियों
व उपखण्ड
अधिकरियों ने
कोरोना की
रोकथाम में
उत्ष्ट सेवा
करने वाले
चिकित्साधिकारियों, पैरामेडिकल
स्टॉफ, पटवारी, ग्राम विकास
अधिकारी व
पुलिसकर्मियों को
जिला प्रशासन
की ओर
से जारी
प्रशिस्त पत्र
देकर सम्मानित
किया।
कोरोना
मार्गदर्शिका व
प्रचार सामग्री
का विमोचन
कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
के जागरूकता
अभियान के
जिला स्तरीय
कार्यक्रम में
जिला प्रभारी
मंत्री सुखराम
बिश्नोई, पूर्व
मंत्री हबीबुर्रहमान, प्रभारी सचिव
नरेशपाल गंगवार
व जिला
कलक्टर दिनेश
कुमार यादव
व पुलिस
अधीक्षक डॉ. विकास
पाठक ने
सूचना एवं
जनसंपर्क विभाग
के राज्य
मुख्यालय द्वारा
प्रकाशित प्रचार-प्रसार
सामग्री, जिला
स्तर पर
प्रकाशित कोरोना
जागरूकता स्टीकर
तथा स्वच्छ
भारत मिशन
ग्रामीण के
तहत प्रकाशित
कोरोना मार्गदर्शिका
व पोस्टर
का विमोचन
किया।
जागरूकता
रथ को
दिखाई हरी
झंडी, जनचेतना
हैल्थ सर्वे
टीमों को
किया रवाना
कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
को लेकर
चलाए गए
जन जागरूकता
अभियान के
जिला स्तरीय
कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि
जिला प्रभारी
मंत्री सुखराम
बिश्नोई ने
टाउन हॉल
से चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य
विभाग, नागौर
द्वारा कोरोना
के संक्रमण
से बचाव
के उपायों
के प्रचार-प्रसार
के लिए
जागरूकता रथ
को हरी
झंडी दिखाकर
रवाना किया।
जिला
प्रभारी मंत्री
प्रभारी सचिव
नरेशपाल गंगवार
व जिला
कलक्टर दिनेश
कुमार यादव
की मौजदूगी
में चिकित्सा
एवं स्वास्थ्य
मिशन के
मिशन अंगेंस्ट
कोरोना में
जन चेतना
मेडिकल सर्वे
एवं स्क्रीनिंग
अभियान (चतुर्थ
चरण) की शुरूआत
करते हुए
हैल्थ टीमों
को भी
सफलता की
शुभकामना के
साथ रवानगी
दी। इस
मौके पर
नगर निगम
के कचरा
संग्रहण वाहनों
को भी
प्रभारी मंत्री
ने हरी
झंडी दिखा
रवाना किया, जो शहरवासियों
को स्वच्छता
के साथ-साथ
कोरोना से
बचाव के
उपायों के
संदेश भी
देंगे।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ. मुश्ताक अहमद, एडीशनल सीएमएचओ डॉ. शीशराम चौधरी, बीसीएमओ डॉ. महेन्द्रसिंह मीणा, जिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. श्रवण राव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राजीव सोनी, जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत, जिला लेखा प्रबंधक जीवनपाल सिंगला, एपीडेमोलोजिस्ट साकिर खान, प्रशासनिक अधिकारी रामकुमार टेलर, एफसीएलओ सादिक त्यागी, राजस्थान नर्सिंग यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मनफूल पूनिया तथा जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल मौजूद रहे।
No comments