कोटा जिले में घर-घर पहुंचा कोरोना जागरूकता का संदेश
-
राजकीय भवनों
व सार्वजनिक
स्थानों पर
कोरोना से
बचाव की
सामग्री का
किया प्रदर्शन
जयपुर, 22 जून। कोरोना जागरूकता अभियान के तहत कोटा जिले में सोमवार को सभी राजकीय भवनों, ग्राम पंचायत स्तर तक सभी वार्डों में कोरोना जागरूकता की सामग्री को पहुंचाकर चस्पा किया गया। उपखण्ड मुख्यालयों से कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भी किया जाकर विभिन्न माध्यमों से आमजन तक कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
जिला
कलक्टर ओम
कसेरा ने
बताया कि
राज्य सरकार
द्वारा कोरोना
से बचाव
के लिए
शुरू किये
गये जागरूकता
अभियान में
30
जून तक
प्रतिदिन विभिन्न
गतिविधियां आयोजित
कर लोगों
को जागरूक
किया जायेगा।
उन्होंने बताया
कि सोमवार
को जिले
में सभी
राजकीय भवनों, सार्वजनिक स्थानों, शहरी क्षेत्र
के प्रत्येक
वार्ड और
ग्रामीण क्षेत्रों
के प्रत्येक
वार्ड तक
प्रचार सामग्री
को पहुंचाकर
लोगों की
भागीदारी सुनिश्चित
की गई।
उन्होंने बताया
कि अभियान
का उद्देश्य
कोरोना से
बचाव के
लिए अनिवार्य
रूप से
मास्क पहनना, सामाजिक दूरी
का पालन
करना, बार-बारं
हाथ धोना
तथा सडक
एवं सार्वजनिक
स्थलों पर
नहीं थूकने
के लिए
आम नागरिक
को जागरूक
करना है।
जागरूकता
रथ रवाना
जिला
कलक्टर ने
बताया कि
चिकित्सा विभाग
द्वारा तैयार
किये गये
कोरोना जागरूकता
रथों को
उपखण्ड मुख्यालय
से रवाना
किया गया
जिसमें कोरोना
से जागृति
के संदेश
एवं प्रचार
साहित्य को
प्रदर्शित किया
गया है।
उन्होंने बताया
कि जागरूकता
रथ ग्राम
पंचायत मुख्यालयों
एवं शहरी
क्षेत्रों के
वार्डों में
जाकर लोगों
को जानकारी
देगा।
नुक्कड
नाटक से
दिया संदेश
शहरी
क्षेत्र में
आईईसी गतिविधियों
के तहत
चिकित्सा विभाग
द्वारा सोमवार
को कठपुतली
व नुक्कड
नाटक के
माध्यम से
आम लोगों
को कोरोना
से बचाव
के तरीके
अपनाने के
बारे में
जानकारी दी
गई। शहर
के अनन्तपुरा, बालिता रोड, कुन्हाडी, दादाबाडी, डीसीएम
आदि क्षेत्रों
में कठपुतली
का प्रदर्शन
किया गया।
आज
चलेगा हस्ताक्षर
अभियान
No comments