ब्रेकिंग न्‍यूज

राजसमन्द में कोरोना जागरुकता अभियान का शुभारंभ

जयपुर, 22 जून। सहकारिता मंत्री एवं राजसमन्द जिले के प्रभारी श्री उदयलाल आंजना ने सोमवार को जयपुर से आयोजित हो रहे राज्य स्तरीय कोरोना जागरूकता अभियान में जिला कलेक्टरी कार्यालय  के वी सी रूम में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से के शुभारंभ में भाग लिया।

उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों को कहा कि जिले में भी कोरोना से ना डरने और इस के बारे में जागरूकता फैलाने और प्रचार प्रसार करें, जिस से कि लोग जागरूक हो।

इस अवसर पर भीम विद्यायक श्री सुदर्शन सिंह, प्रभारी सचिव अपर्णा अरोड़ा, पूर्व जिला प्रमुख श्री नारायण सिंह भाटी, जिला कलेक्टर श्री अरविंद कुमार पोसवाल, जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राकेश कुमार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता, मंदिर मंडल सी ओ, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे. पी. बुनकर सभी जिला स्तरीय अधिकारी, समाजसेवी श्री देवकीनंदन गुर्जर, श्री हरिसिह राठौड़, श्री बहादुर सिंह चारण, श्री किशन लाल गाडरी, श्री शांतिलाल कोठारी सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments