ब्रेकिंग न्‍यूज

महानरेगा की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक बुधवार को

जयपुर 23 जून। महात्मा गांधी नरेगा के विभिन्न लाईन विभागों की योजनाओं से कन्वर्जेन्स की प्रगति की समीक्षा हेतु गठित राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मुख्य सचिव श्री डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार, 24 जून को प्रातः 11 बजे समिति कक्ष 1 में आयोजित की जाएगी।

नरेगा आयुक्त श्री पी.सी. किशन ने बताया कि राज्य स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में समस्त लाईन विभागों के द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ भागीरदारी बढ़ाने एवं अभिसरण किये जाने पर चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार कन्वर्जेन्स हेतु लाईन विभाग द्वारा पृथक कार्य योजना तैयार कर अनुमोदन कराना, लाईन विभाग द्वारा नरेगा अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में कन्वर्जेन्स के तहत करवाये गये कार्यों की प्रगति की समीक्षा, स्वयं के विभागीय बजट से व्यय किये जाने का प्रावधान, लाईन विभागों की योजनाओं के नरेगा योजना के साथ कन्वर्जेन्स हेतु जारी संयुक्त दिशा-निर्देश आदि बिन्दुओं कर विस्तृत चर्चा कर अनुमोदन किया जाएगा।

No comments