ब्रेकिंग न्‍यूज

नई स्काई लिफ्ट मशीनें आने से जनता की समस्याओं का होगा तुरंत समाधान - नगरीय विकास मंत्री

नगर निगम की 5 होइस्ट मशीनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जयपुर, 24 जून। नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन विभाग मंत्री श्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निगम के बेड़े में 5 नई होइस्ट मशीनें (स्काई लिफ्ट) शामिल होने से जनता की समस्याओं का शीध्र समाधान होगा। श्री धारीवाल ने यह बात बुधवार को अपने सरकारी आवास के बाहर से नई होइस्ट मशीनों को हरी झंडी दिखाने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कही। उन्होंने बताया कि नगर निगम में जो शिकायतें प्राप्त होती है उनमें 50 प्रतिशत रोड लाईट बंद होने की होती है। आमतौर पर इन रोड लाईटों के खराब होने का मुख्य कारण बीच में आने वाले पेड़ो के कारण होने वाला शॉर्ट सर्किट होता है। नई मशीनों के आने से जहाँ एक ओर रोड लाईटों को तुरंत सुधारा जा सकेगा वही उनके बीच में आने वाले बड़े पेड़ों की छँटाई में भी यह मशीनें कारगार होगी। उन्होंने बताया कि इस स्कॉई लिफ्ट मशीन से 15 मीटर हाइट तक जाकर कई कार्य किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि निगम के पास अब तक केवल दो ही स्कॉई लिफ्ट मशीने थी जो भी खराब हो चुकी थी। लगभग एक करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से यह 5 मशीनें खरीदी गई है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्या समाधान के लिए नगर निगम द्वारा यह सराहनीय प्रयास किया गया है जिसके लिए नगर निगम आयुक्त और अन्य अधिकारी बधाई के पात्र है।

प्राधिकारी एवं आयुक्त विजयपाल सिंह ने कहा कि शहर का लगातार विस्तार हो रहा है और स्ट्रीट लाईटों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शहर में नई कॉलोनिया लगातार विकसित हो रही है ऎसे में लाईटों आदि के मेंटीनेंस की षिकायतें भी बढ़ रही है। इन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए ही निगम ने 5 नई स्कॉई लिफ्ट मशीनें खरीदी है। यह मशीनें मल्टीपर्पज  है जो बिजली के खंभों पर लाईट सही करने के अलावा पेड़ों की छँटाई आदि कार्यो में भी सहायक सिद्ध होगी।

इन कार्यो में सहायक सिद्ध होगी इलेक्ट्रॉनिक स्कॉई लिफ्ट मशीनः-

- इस मशीन की क्षमता 15 मीटर तक होने के कारण रोड़ लाईटों के मेंटीनेंस एवं बदलाव में सहायक होगी।

- शहर के मुख्य चौराहों एवं मार्गो पर लगी हाई मास्ट लाईटों का समुचित रखरखाव हो सकेगा।

- मुख्य मार्गो के ऊंचे पेड़ों की छँटनी में सहायक होगी इससे लाईट खराब होने की संभावना कम हो जायेगी।

- ऊंची इमारतों के अवैध हिस्से का अतिक्रमण हटाने में भी सहायक सिद्ध होगी।

इस दौरान अतिरिक्त आयुक्त अरूण गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments