श्रम राज्य मंत्री ने गिलोय की बेल लगाकर जागरूकता का संदेश दिया
जयपुर, 30 जून। नहर परियोजना विभाग राज्य मंत्री
श्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को अलवर ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम हल्दीना, नैथला व केरवावाल में जनसुनवाई की तथा
कोरोना महामारी से बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया।
इस अवसर पर श्रम
राज्य मंत्री ने अलवर ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सक्रिय
भूमिका निभाने वाले 155 कोरोना वॉरियर्स का
सम्मान प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए
संचालित जन-जागरूकता अभियान के तहत आज ग्राम केरवावाल में गिलोय की बेल लगाकर आमजन
को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस महामारी ने
पूरी दुनिया को अपने शिकंजे में जकडा है। इसकी रोकथाम के लिए सजगता के साथ मेडिकल
गाइड लाइन का पालन करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारतीय उपचार पद्धति
आयुर्वेद से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि की जा सकती है और उसमें
गिलोय का विशेष स्थान है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि औषधिय गुण वाले पौधों को
अपने खेतों एवं घरों में लगाए। उन्होंने
कहा
कि देश में राजस्थान पहला राज्य है जहां कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए
जनजागरूकता अभियान चलाया है। उन्होंने कोरोना प्रचार सामग्री का भी विमोचन किया।
उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को दूरभाष से समस्या का
तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई के दौरान
ग्राम केरवावाल के ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने आयुर्वेद औषधालय की मरम्मत एवं
रख-रखाव के लिए एक लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस महामारी
के कारण पूरी दुनिया संकट में है और कोरोना वॉरियर्स अपने जीवन को संकट में डालकर
व्यवस्थाएं सुचारू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री
श्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में सभी कोरोना योद्धाओं चाहे वो संविदाकर्मी हो या
मानदेयकर्मी उनका भी 50 लाख रूपये का बीमा कर
उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने का काम केवल राजस्थान में ही हुआ है। उन्होंने
कोरोना जागरूकता से जुडी प्रचार सामग्री का विमोचन भी किया।
इस दौरान पूर्व प्रधान श्री शिवलाल गुर्जर, श्री हिम्मत चौधरी, श्री पेमाराम, श्री किशोरीलाल, श्रीमती गुड्डी देवी, श्री बिजेन्द्र सिंह, श्री गोपाल सिंह, श्री सुनील चौधीरी व श्री महेश सैनी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments