ब्रेकिंग न्‍यूज

कुड़गांव सड़क हादसा : खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री ने परिजनों को बंधाया ढाढ़स, दी आर्थिक सहायता

जयपुर, 24 जून। प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चन्‍द मीना ने करौली जिले के  कुड़गांव क्षेत्र में बीते दिनों सड़क हादसे में मृत तीन लोगों के घर पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें मुख्यमंत्री सहायता कोष तथा स्वयं की ओर से आर्थिक सहायता सौंपी।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, सपोटरा एसडीएम कैलाश चन्‍द शर्मा भी मौजूद रहे। 2 दिन पहले कुड़गाव क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली ओवरटेक करने के प्रयास में जीप और जुगाड़ की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हुई थी। उन्होने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1-1 लाख रु के चैक परिजनों को प्रदान किए। इस दौरान उन्होने ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में बजरी लगे अवैध ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज रफ्तार से दौड़ने से आए दिन हादसे होने की शिकायत पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये कि इस प्रकार के हादसों पर अंकुश लगाने के प्रयास किए जाएं। इसके बाद मंत्री नयावास गांव में पहुंचे और हादसे में मृत युवक के परिजनों को ढाढ़स बनाया। उन्होंने 100000 की सहायता राशि का चैक सौंपते हुए अन्य योजनाओं में लाभान्वित कराने का आश्वासन भी दिया। मंत्री ने दोनों महिलाओं के परिजनों को 11-11 हजार की सहायता भी स्वयं की ओर से दी। खाद्य मंत्री की पहल पर ग्रामीण और अन्य क्षेत्रीय सरपंच भी आगे आए और करीब एक-एक लाख रुपये  की नकद सहायता परिजनों को प्रदान की गई। नयावास गांव में मृत युवक के परिजनों को भी खाद्य मंत्री ने 11000 और अन्य जनप्रतिनिधियों ने नगर सहायता राशि प्रदान की।

No comments