मानसून सीजन में पर्याप्त मात्रा में रखे स्टॉक, आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध करायी जाए सामग्री - डॉ.जोगाराम
- संबंधित विभाग, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, सहकारी समितियों को किया निर्देशित
जयपुर, 19 जून। मानसून सीजन में सम्भावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि की सम्भावना को देखते हुए
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ.जोगाराम ने एक आदेश जारी कर संबंधित विभागों, व्यापरिक
प्रतिष्ठानों, सहकारी समितियों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री, कैरोसीन, पैट्रोल
एवं डीजल आदि की उपलब्धता बनाये रखने के लिए निर्देशित किया है, यह
आदेश 15 जून से 15 सितम्बर 2020 तक प्रभावी रहेगा। आदेश के अनुसार जयपुर डेयरी द्वारा पांच हजार लीटर दूध की आवयकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध कराने, जयपुर
स्थित बीनस बेकरी एवं अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा 5000-5000
पैकिट ब्रेड की आवश्यकता पड़ने
पर उपलब्ध कराने के साथ ही उपभोक्ता संघ (कॉनफेड) पर फ्री सेल चीनी की 20 बोरी हर समय स्टॉक में रिजर्व में रखने की व्यवस्था करने के साथ ही श्री
अग्रवाल केटर्स विद्याधर नगर, लक्ष्मी स्वीट्स सोडाला सहित
अन्य मिष्ठान भण्डारों द्वारा 1000-1000 व्यक्तियों के लिए आवश्यकता
पड़ने पर ही पूड़ी एवं आलू की सब्जी की व्यवस्था रखने, जयपुर शहर के प्रत्येक पैट्रोल
पम्प/डीजल पम्पो द्वारा 1000 लीटर पैट्रोल एवं 2000 लीटर डीजल हर समय रिजर्व में रखने तथा आर.ई.ओ.सी., बी.पी.सी.
एच.पी.सी., एलपीजी कॉर्पोरेशन जयपुर शहर में समस्त गैस ऎजेन्सीज के पास 100-100 एलपीजी सिलेण्डर हर समय रिजर्व में रखने की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया, साथ ही
यह भी निर्देशित किया है यह सामग्री हर समय स्टॉक में उपलब्ध रखी जायेगी और
आवश्यकता पड़ने पर तत्काल उपलब्ध करायी जाए।
No comments