ब्रेकिंग न्‍यूज

नीलामी सूचना शिविर में उमडे लोग, सैंकडो की संख्या में इच्छुक खरीददारों ने ली जेडीए संपत्ति व ई-नीलामी में भाग लेने एवं लोन की जानकारी

जयपुर, 20 जून। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शनिवार 20 जून, 2020 को  आमजन एवं इच्छुक खरीदारों को न्यू आतिश मार्केट में भूखंड साइट पर आयोजित शिविर में जेडीए प्रोपर्टी की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में सैंकडो की संख्या में आए लोंगो ने जेडीए भूखण्डों, ई-नीलामी एवं लोन प्रक्रिया की जानकारी ली।

जयपुर विकास आयुक्त श्री टी. रविकांत ने बताया कि न्यू आतिश मार्केट में आयोजित शिविर में लोंगो ने बढ चढकर भाग लेकर न्यू आतिश मार्केट के नीलामी कार्यक्रम में रखे गए भूखण्डों  एवं जेडीए परिसंपत्तियों की विस्तृत जानकारी ली।

श्री रविकांत ने बताया कि शिविर में नीलामी कार्यक्रम के तहत रखी गई जेडीए परिसंपत्तियो, ई-नीलामी प्रक्रिया, भुगतान समय एवं भुगतान में छूट, भूखण्ड की लोकेशन आदि की विस्तृत जानकारी तकनीकी अधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराई गई। शिविर में आमजन ने एक वर्ष तक भुगतान सुविधा की जानकारी मिलने पर उत्साह दिखाया।

उन्होंने बताया कि इस शिविर में विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें, जिन्होंने शिविर में आने वाले लोगों को लोन की संपूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान करने के साथ ही लोगों के सवालों के जवाब दिए।

जेडीसी ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को मद्देनजर रखकर नवाचार करते हुए इस तरह के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के शिविरों से आमजन में उत्पन्न होने वाले सभी तरह के सवालों का जवाब तुरंत मिल पाता है । उन्होंने कहा कि आमजन एवं इच्छुक खरीददारों को संपत्ति से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही यह शिविर आयोजित किया गया है। इस नवाचार से जेडीए संपत्ति में रूचि रखने वाली जनता के लिए शनिवार को अवकाश के दिन शिविर का आयोजन किया गया, जिससे आमजन के समय की बचत होगी।

No comments