ब्रेकिंग न्‍यूज

मुख्यमंत्री को 98 लाख रूपए से अधिक के चैक भेंट


जयपुर, 4 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर विभिन्न दानदाताओं और संस्थाओं की ओर से 98 लाख 01 हजार 21 रूपए के चैक मुख्यमंत्री सहायता ‘कोष कोविड-19 राहत कोष’ के लिए भेंट किए गए।

मुख्यमंत्री को फेडरेशन ऑफ इंडियन ग्रेनाइट एंड स्टोन इंड्रस्ट्री के अध्यक्ष श्री इशविन्दर सिंह ने 50 लाख रूपए का चैक भेंट किया। उनके साथ समाजसेवी श्री राजीव अरोड़ा एवं विधायक श्री प्रतापसिंह सिंघवी भी उपस्थित थे।

श्री गहलोत को राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक के चेयरमैन श्री ज्ञानेन्द्र कुमार जैन ने बैंक की विभिन्न शाखाओं के कर्मचारियों के एक दिन के वेतन का 25 लाख 50 हजार 21 रूपए का चैक कोविड-19 राहत कोष के लिए भेंट किया। उनके साथ बैंक के जोधपुर क्षेत्रीय प्रबंधक श्री अभिमन्यू चारण भी थे।

मुख्यमंत्री को तमिलनाडू पान ब्रोकर्स एसोसिएशन, चेन्नई के अध्यक्ष स्वामी तेजानंद जी ने 11 लाख रूपए का चैक भेंट किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा भी उपस्थित थे। जयपुर क्लब लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष श्री रमाकांत शर्मा ने 11 लाख रूपए का चैक तथा जोधपुर के श्री अशोक बालोटिया ने 51 हजार रूपए का चैक कोविड-19 राहत कोष के लिए दिया।

श्री गहलोत ने इस सहयोग के लिए सभी दानदाताओं, भामाशाहों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया।

No comments